TRP List Of This Week 2021: टीवी पर इन दिनों एक से बढ़कर एक सीरियल दिखाए जा रहे हैं. हर सीरियल के मेकर्स अपने दर्शकों को बांधे रखने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में टीआरपी लिस्ट (TRP List) में भी काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क (BARC) ने अपने 28वें सप्ताह की भी टीआरपी लिस्ट (TRP List) जारी कर दी है. इस बार भी 'अनुपमा' (Anupama) ने अपने नंबर 1 के तख्त पर कब्जा जमाए रखा है. आइए आपको बताते हैं कि टॉप 5 में कौन कौन से सीरियल्स के नाम शामिल हैं.
आइए आपको बताते हैं कि टॉप 5 में कौन कौन से सीरियल्स के नाम शामिल हैं.
इस बार फिर से TRP लिस्ट में 'अनुपमा' (Anupamaa) ने बाजी मार ली है. इस बार भी पहले नंबर पर 'अनुपमा' का दबदबा कायम है. इस शो ने शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है कि जिसे ज्यादा वक्त तक कोई दूसरा शो हिला नहीं पा रहा है. फिलहाल अनुपमा, काव्या और वनराज की तिकड़ी दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रही है.
कई हफ्तों से 'अनुपमा' की तरह 'गुम है किसी के प्यार में' शो ने भी दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. मेकर्स इस शो को हिट करवाने के लिए कई ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. आने वाले समय में ये 'अनुपमा' की जगह नंबर 1 की कुर्सी पर भी पहुंंच सकता है.
स्टार प्लस का सुपरहिट शो 'इमली' (Imlie) कई सप्ताह से तीसरे स्थान पर कायम है. इमली की कहानी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है. इस शो में इमली और आदित्य के बीच दिखाई जा रही केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
काफी समय से विवादों में घिरे रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) को टीआरपी में चौथा स्थान मिला है. शो से आशीष कुलकर्णी के निकलने के बाद से इसे एक बार फिर ट्रोल किया गया, लेकिन बाकी कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस दर्शकों को कायल कर रही है.
काफी लंबे समय बाद शो 'ये हैं चाहते' ने टीआरपी लिस्ट में अपने लिए जगह बनाई है. शो में कई नए चेहरों की भी एंट्री हुई है. से में इस बार ये शो टीआरपी लिस्ट में पांचवे स्थान पर खुद को बनाए रखने में कामयाब रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़