Advertisement
trendingPhotos672265
photoDetails1hindi

आखिर क्यों ड्रेस की जगह Pillow पहन रही हैं लड़कियां? देखें Viral Pics

इस चैलेंज के दौरान कई सेलेब्स सिर्फ पिलो पहने नजर आ रही हैं. 

इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं हॉलीवुड एकट्रेस ऐनी हैथवे

1/5
इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं हॉलीवुड एकट्रेस ऐनी हैथवे

इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए हॉलीवुड एकट्रेस ऐनी हैथवे (Anne Hathaway) ने अपने इंस्टाग्राम ने तकिया के साथ एक फोटो पोस्ट किया है. फोटो शेयर कर लिखा, 'एक रानी कभी देर नहीं होती, बाकी दुनिया सब समय से पहले हैं.' 

 

इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है 'पिलो चैलेंज'

2/5
इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है 'पिलो चैलेंज'

अभिनेत्रियों का ये 'पिलो चैलेंज' (Pillow Challenge) इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. आजकल ये ट्रेंड काफी चर्चा में बना हुआ है. आम लोग भी इस ट्रेंड के पीछे पागल हो रहे हैं. 

 

चर्चा में आईं पायल राजपूत

3/5
चर्चा में आईं पायल राजपूत

पंजाबी और तेलुगू फिल्मों के बाद टीवी के जरिए लोगों के बीच पहचान बनाने वाली पायल राजपूत (Payaal Rajput) अपने नए 'आउटफिट' की वजह से चर्चा में हैं. पायल ने 'पिलो चैलेंज' लिया है. वह कपड़ों के बजाय बेल्ट से येलो कलर का तकिया बांधे नजर आ रही हैं. 

 

बोरियत को मिटाने का ये नायाब तरिका

4/5
बोरियत को मिटाने का ये नायाब तरिका

पायल ने इसके साथ कैप्शन में लिखा कि क्वारंटाइन है और वह घर पर बोर हो रही हैं. बोरियत को मिटाने का ये नायाब तरिका वायरल हो रहा है. 

 

वैसे ये काफी मेजेदार है

5/5
वैसे ये काफी मेजेदार है

हॉलीवुड के बाद इसका चलन बॉलीवुड में दिखा, अब यह तेजी से आम लोगों में भी फैल रहा है. इस चैलेंज के दौरान लोग अपना बोरियत दूर करने में लगे हुए हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़