PHOTOS: कृष्णा अभिषेक ने कैलिफोर्निया में खरीदा नया घर, बहन ने शेयर की तस्वीरें
Advertisement
trendingNow1333942

PHOTOS: कृष्णा अभिषेक ने कैलिफोर्निया में खरीदा नया घर, बहन ने शेयर की तस्वीरें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'न्यू ड्रामा कंपनी' में कृष्णा के साथ पुराने शो में साथी रहे कॉमेडियन सुदेश लहरी भी ‘कॉमेडी कंपनी’शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. कृष्णा और सुदेश लाहिरी की जोड़ी अब तक काफी पसंद की जाती रही है. 

 कृष्णा इन दिनों 'पर्सनल लाइफ' और 'न्यू ड्रामा कंपनी' की टीम के साथ बिजी हैं (फोटो- इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को लेकर यह खबर है कि उन्होंने कैलिफोर्निया (वेस्ट हॉलीवुड) में एक नया घर खरीदा है. कृष्णा की बहन आरती सिंह ने अपने भाई और उनके बच्चों से मिलने कैलिफोर्निया पहुंची हैं. आरती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृष्णा के नए घर की एक तस्वीर भी शेयर की है. आरती द्वारा शेयर की गई तस्वीर में कटष्णा का घर काफी लग्जरी नजर आ रहा है.

 

Finally I visited my brother n bhabhis house in west Hollywood .. super proud @kashmera1 @krushna30

A post shared by Arti Singh (@artisingh5) on

आरती ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आखिरकार, वेस्ट हॉलीवुड में मैं अपने भाई और भाभी के घर का दौरा किया, सुपर गर्व'. इस दौरान आरती अपनी भाभी कश्मीरा के साथ कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की. 

 

Evening walk .... LA............

A post shared by Arti Singh (@artisingh5) on

बता दें, कृष्णा इन दिनों 'पर्सनल लाइफ' और 'न्यू ड्रामा कंपनी' की टीम अली असगर, सुगंधा मिश्रा, संकेत भोसले के साथ बिजी हैं.

 

Dark circles .. jet lagged.... la...

A post shared by Arti Singh (@artisingh5) on

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'न्यू ड्रामा कंपनी' में कृष्णा के साथ पुराने शो में साथी रहे कॉमेडियन सुदेश लहरी भी ‘कॉमेडी कंपनी’शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. कृष्णा और सुदेश लाहिरी की जोड़ी अब तक काफी पसंद की जाती रही है. 

 

My first morning in Los Angeles....... whoo whoo.... day1 ... adventure starts ...

A post shared by Arti Singh (@artisingh5) on

कॉमेडी सर्कस के हर सीजन में दोनों की जोड़ी पसंद की जाती रही है. ऐसे में उन्हें एक बार फिर से अगर इस शो में साथ आने का मौका मिलता है तो इस शो में और चार चांद लगेंगे. 

Trending news