Pooja Bhatt ने शराब की लत पर सुनाई आप बीती, बयां किया दिल का दर्द
Advertisement
trendingNow1753255

Pooja Bhatt ने शराब की लत पर सुनाई आप बीती, बयां किया दिल का दर्द

अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने अपने लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उन्हें शराब की लत से किस तरह महीनों लड़ना पड़ा.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने अपने लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उन्हें शराब की लत से किस तरह महीनों लड़ना पड़ा. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'तीन साल और नौ महीने हो गए संयम बरतते हुए. कुछ महीने में चार साल पूरे कर लूंगी. एक ऐसे शख्स के तौर पर जिसने खुलकर पिया है, मैंने अपनी रिकवरी के बारे में खुलकर बात करने के बारे में तय किया है. कई लोगों ने मेरे बारे में बेहद खराब बातें की हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा लोगों ने मुझे साहसी बताया है.'

  1. नशे की लत पर बोली पूजा भट्ट
  2. बताया कि उन्हें शराब की लत से किस तरह महीनों लड़ना पड़ा
  3. लोगों को प्रेरित करना चाहती हैं पूजा

नशे की लत पर बोली पूजा भट्ट
पूजा भट्ट को इस बात पर हैरानी है कि लोग नशे की लत पर बात करने वाले लोगों को साहसी बताते हैं. उन्होंने कहा, 'नशे की लत को लोगों से ही बढ़ावा मिलता है और ऐसे लोग ही नशा करने वाले लोगों को क्रिमिनल बताते हैं, इसके बारे में जाने बिना कि उनके साथ ऐसा क्यों हुआ. आज मैं पहले से कहीं ज्यादा इस बात की समझ रखती हूं कि लोग नशे की लत का कंलक लगाते हैं और इसे आपराधिक भी घोषित कर देते हैं. ये जानने की कोशिश किए बिना ही कि किसी को नशे की लत क्यों लगी.'

लोगों को प्रेरित करना चाहती हैं पूजा
पूजा भट्ट आगे कहती हैं, 'शराब एक ड्रग है और ये ड्रग लोगों की च्वाइस का है. मुझे बीते कई सालों में दोस्तों, दुश्मनों और सहकर्मियों के साथ ना पीने के लिए कई बहाने बनाने पड़े हैं.' उन्होंने शराब की लत से जंग लड़ रहे लोगों के लिए लिखा, 'मैं सच और सहानुभूति के साथ बोलती रहूंगी और उम्मीद करूंगी कि किसी एक इंसान को ही सही, मैंने नशे की लत से जंग लड़ने के लिए प्रेरित किया है. इसलिए भगवान मेरी मदद करो.'

Trending news