Trending Photos
नई दिल्ली: महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बड़ी बेटी पूजा भट्ट एक्टिंग की दुनिया में 'बॉम्बे बेगम्स' से वापसी कर रही हैं. पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने अपने पापा की फिल्म 'डैडी' (Daddy) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और नब्बे के दशक में काफी हिट फिल्में भी दीं. पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) को पहले इस बात का बहुत अफसोस था कि उनके पापा महेश भट्ट ने उनकी मां किरण को छोड़कर सोनी राजदान से शादी कर ली. पूजा बहुत छोटी थीं, तब से उन्हें अपने पापा के एक्स्ट्रा मैरिटल रिश्तों की जानकारी थी. अस्सी के दशक की दिवा परवीन बॉबी के साथ रिलेशनशिप की भी पूजा को खबर थी, पर एक रात ऐसा क्या हुआ, जिसने पूजा की जिंदगी बदल दी?
पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के पापा उन दिनों उनसे अलग रहते थे. पूजा, भाई राहुल और मां दूसरे घर में रहते थे. महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) अकसर बच्चों से मिलने घर आ जाते. पूजा उन दिनों बड़ी हो रही थीं. अपने पापा से अटैच्ड भी थीं. एक दिन आधी रात को महेश भट्ट घर आए और पूजा को नींद से जगाकर कहा, ‘मुझे तुमसे कुछ बात करनी है.’ पूजा आंख मलती हुई उठ कर बैठ गईं. महेश भट्ट ने उनके पास बैठते हुए बताया कि वो जल्द ही दूसरी शादी करने जा रहे हैं सोनी राजदान के साथ. पूजा रोने लगीं.
पापा महेश भट्ट ने समझाया कि यह बात मैं तुम्हें सबसे पहले बताना चाहता था, अब तक मैंने तुम्हारी मां को भी नहीं बताया. तुम बड़ी हो रही हो और मैं नहीं चाहता कि तुम मुझे गलत समझो. पूजा का दिल टूट गया. इसके बाद कई दिनों तक उसने पापा से बात नहीं की. सोनी के लिए मन में गुस्सा भरा रहा. जब कुछ बड़ी हुईं तो इस बात का अहसास हुआ कि पापा इतने ईमानदार तो थे कि उसे आ कर पूरी बात बताई.
सोनी राजदान (Sony Razdan) उनके साथ शुरू से अच्छी थीं. बाद में पूजा पापा के साथ उनके घर जाने लगीं. अपनी सौतेली बहनों आलिया और शर्लिन से मिलने लगीं. तब उन्होंने पाया कि सोनी उनका बुरा नहीं चाहतीं. पूजा ने अपने एक यूट्यूब इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि आज सब कुछ सामान्य है. वो और सोनी राजदान अच्छे दोस्त हैं. उनकी छोटी बहन आलिया अकसर उनसे एक्टिंग के टिप्स लेती रहती हैं. तीनों बहनें मिलकर पापा महेश भट्ट की टांग खींचती रहती हैं.