Poonam Pandey का नंबर लीक कर चुके हैं Raj Kundra, साथ में लिखा था- 'मैं तुम्हारे लिए कपड़े उतार दूंगी'
Advertisement
trendingNow1947530

Poonam Pandey का नंबर लीक कर चुके हैं Raj Kundra, साथ में लिखा था- 'मैं तुम्हारे लिए कपड़े उतार दूंगी'

एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) का आरोप है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने 'मैं तुम्हारे लिए कपड़े उतार दूंगी' मैसेज के साथ उनका नंबर लीक किया था.

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने दावा किया है कि व्यवसायी और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने 2019 में एक कॉन्ट्रैक्ट पर छोटे से विवाद के कारण उनका नंबर लीक कर दिया था. अश्लील कंटेंट शूट करने और प्रकाशित करने के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

  1. पूनम पांडे का पर्सन नंबर लीक कर चुके हैं राज
  2. पूनम ने सुनाई उस दौर की आप बीती
  3. कई दिन छिपकर रहीं थी पूनम पांडे

पूनम के पास आए गलत कॉल्स

पूनम ने अपने बयान में यह भी साफ किया है कि उनकी असहमति के बाद भी राज ने उनका नंबर और कुछ तस्वीरें लीक की थीं. जिसके बाद उनके पास ऐसे कॉल आ रहे थे जो काफी अपमानजनक थे.

धमकी और अपमान दोनों से जूझीं पूनम

एक वीडियो मैसेज में,  पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने कहा, 'जब मैंने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के लिए मना कर दिया, तो उसने मेरा फोन नंबर एक कैप्शन के साथ लीक कर दिया, जिसमें लिखा था कि कॉल मी नाऊ.. आई विल स्ट्रीप फॉर यू (मुझे अभी कॉल करें. मैं तुम्हारे लिए कपड़े उतार दूंगी) उन्होंने मेरे पर्सनल नंबर के साथ यह मैसेज जारी किया और फैला दिया था. मुझे आज भी याद है कि उसके बाद मेरे फोन की घंटी लगातार बजती रही. मुझे पूरी दुनिया से फोन आए, जिसमें धमकी भरे मैसेज भी शामिल हैं.

छिपकर रहीं थीं पूनम

पूनम ने आगे कहा, 'मैं अपने घर पर नहीं थी. मैं घर से निकल गई थी. छुप कर रही थी. मुझे याद है, मैंने कुछ महीने उस वक्त एक ओरन नाम की जगह है, वहां पर बिताई थी. कुछ वक्त कहीं और बिताए थे. मैं बस इस डर में थी कि मेरे साथ कुछ हो जाएगा. मुझे जिस तरह की मैसेज आते थे कि मैं जानता हूं आप कहां है, मैं उस वक्त थोड़ी डरी हुई थी.'

VIDEO

राज कुंद्रा ने वकीलों की भी नहीं सुनी 

पूनम ने कहा, मेरे वकीलों के मना करने के बावजूद भी मैं ये स्टेटमेंट दे रही हूं कि अगर राज कुंद्रा मेरे साथ ऐसा कर सकता है, मैं तो फिर भी एक जानी पहचानी हस्ती हूं, तो औरों के साथ क्या हो रहा होगा. इसका फुल स्टॉप कहां पर है, ये जज करना मुमकिन नहीं है. इसलिए मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगी कि उन सारी लड़कियों से कि आप प्लीज बाहर आएं, और आपके साथ भी ऐसा कुछ भी हुआ है, तो आप आवाज उठाएं.

 

ये भी पढ़ें: Raj Kundra Pornograpy Case: मॉडल का खुलासा, बिकिनी शूट से शुरू होती है कहानी; फिर कराते हैं 'गंदे काम'

Raj Kundra की नई चैट में कई खुलासे, नए WhatsApp Group में चल रही थी Plan B की तैयारी

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news