बाहुबली प्रभास की अगली फिल्म की घोषणा हो गई है. जानें उन्होंने किस धांसू डायरेक्टर का हाथ थामा है.
Trending Photos
नई दिल्ली : 'बाहुबली' प्रभास (Prabhas) की फिल्म के इंतजार में बैठे फैंस के लिए एक धमाकेदार खबर है. प्रभास ने अपनी फिल्म साइन कर ली है और इसका ऐलान भी हो गया है. 'साहो' के बाद प्रभास अब डायरेक्टर नाग अश्विन के साथ फिल्म करने वाले हैं. इसका फिल्म के मेकर्स ने जोर-शोर से ऐलान भी कर दिया है. मेकर्स ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है.
'महानती' फिल्म के डायरेक्ट नाग अश्विन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को वैजयंती मूवीज के बैनर तले बनाया जाएगा. वैजयंती मूवीज को फिल्म इंटस्ट्री में 50 साल हो चुके हैं. बता दें कि नाग अश्विन की पिछली फिल्म 'महानती' ने सिनेमा की दुनिया में हंगामा मचा दिया था. कीर्थि सुरेश स्टार इस फिल्म को खूब वाहवाही मिली थी. इस फिल्म को कई अवार्ड मिले थे.
BIGGG NEWS... Nag Ashwin - director of the much-loved and successful #Mahanati - to direct #Prabhas... Produced by Vyjayanthi Movies... Official announcement... pic.twitter.com/p4o2zhSUKK
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2020
'बाहुबली' प्रभास का जादू दर्शकों को सिर पर चढ़ा हुआ है. वैसे उनकी साहो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन इसके लिए प्रभास के फिल्म सेलेक्शन को दोष दिया गया. खैर 'साहो' से निराश दर्शकों को अब प्रभास की अगली फिल्म का बेकरारी से इंतजार है. 'साहो' में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर दिखाई दी थीं, लेकिन इस फिल्म में उनके साथ कौन होगा अभी तक साफ नहीं है.