'नेचर ने ही किया भेदभाव....' फिल्मों से 7 साल के ब्रेक पर बोलीं प्रीति जिंटा, नहीं रहना चाहती थीं अकेले
Advertisement
trendingNow12261878

'नेचर ने ही किया भेदभाव....' फिल्मों से 7 साल के ब्रेक पर बोलीं प्रीति जिंटा, नहीं रहना चाहती थीं अकेले

Preity Zinta ने 17 साल बाद कान्स में जलवा बिखेरा है. एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने के पीछे की वजह का खुलासा किया. साथ ही बताया कि वो अपनी लाइफ में आखिर क्या चाहती थी.

प्रीति जिंटा

Preity Zinta on Not Doing Films: सोल्जर गर्ल प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड से 7 साल का ब्रेक लिया. आखिरी बार भैया जी सुपरहिट फिल्म में नजर आई थीं. वहीं अब कान्स में 17 साल बाद अपना जलवा बिखेरा. लेकिन सवाल ये उठता है कि बेहतरीन चल रहे करियर के बीच एक्ट्रेस ने 7 साल का ब्रेक क्यों लिया? कान्स से कमबैक करने के बाद प्रीति जिंटा ने बताया कि उनके ब्रेक लेने के पीछे की क्या वजह थी.

पर्सनल लाइफ पर किया ज्यादा फोकस
प्रीति जिंटा ने कान्स में डीडी इंडिया से बातचीत की. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कहा- 'मैं फिल्म नहीं करना चाहती थी क्योंकि मैं अपने बिजनेस पर फोकस करना चाहती थी. साथ ही मैं निजी लाइफ पर फोकस करना चाहती थी. लोग भूल जाते है कि एक अभिनेत्री के तौर पर महिला ने क्या किया है. मैंने कभी भी किसी को इंडस्ट्री में डेट नहीं किया. मैं अपना एक परिवार चाहती थी. ये काफी अच्छा लगता है कि आप लाइफ के अलग-अलग फ्रेज को जिओ.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

गले में मोतियों का हार...बदन पर लपेटा व्हाइट लहंगा चोली और आंखों की गुस्ताखी, कहीं पिघल ना जाए आपका दिल!

 

बच्चे चाहती थी
प्रीति ने कहा- 'मैं अपने बच्चे चाहती थी. मैंने फिल्मों में भी काम किया और अपना बिजनेस भी चाहती थी. लेकिन सबसे ज्यादा मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहती थी. इसलिए मैंने उस पार्ट पर फोकस किया. मैं एक बेहतरीन एक्ट्रेस तो बनना चाहती थी लेकिन मैं लाइफ में अकेले नहीं रहना चाहती थी.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

 

नेचर ने ही भेदभाव किया
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'कई लोग मुझे पहले बोलते थे कि तुम बस, ट्रक या फिर ट्रेन मिस कर दोगी. मैं तब कहती थी कि ओके, लेकिन अब हंसी आती है. लेकिन ये भी सच है, हर उस महिला के लिए जो वहां काम करती है. हर कोई ये कहता है और आप खुद से भी ये कहते हैं कि आपको बराबरी का आधिकार चाहिए और अक्सर महिलाएं कहती भी हैं कि वो आदमियों की तरह खूब मेहनत करेंगी.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

 'या अल्लाह मौत दे दे...' 'बिग बॉस 16' विनर एमसी स्टैन के इस पोस्ट से मचा हाहाकार, आखिर क्या हो गया ऐसा?

'लेकिन वो इस बात को भूल जाती हैं कि एक बायोलॉजिक क्लॉक होती है. नेचर ने औरतों के प्रति बराबरी नहीं की है. इसलिए एक वक्त पर आपको उसे छोड़ना होगा और दूसरी तरफ फोकस करना होगा. आपको बता दें, प्रीति जिंटा के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम जिया और बेटे का नाम जय है. जबकि हसबैंड का नाम जीन गुडइनफ है.' 

Trending news