Priyanka Chopra in Mumbai: बेटी मालती को लेकर मुंबई पहुंचे प्रियंका और निक, हैप्पी फैमिली फ्रेम में लाडली से नहीं हटीं नजरें
topStories1hindi1634044

Priyanka Chopra in Mumbai: बेटी मालती को लेकर मुंबई पहुंचे प्रियंका और निक, हैप्पी फैमिली फ्रेम में लाडली से नहीं हटीं नजरें

Priyanka Chopra Latest News: प्रियंका चोपड़ा कुछ महीनों पहले भी भारत आई थीं लेकिन तब ना उनके साथ बेटी मालती थीं और ना ही पति निक लेकिन इस बार वो पूरे परिवार के साथ मुंबई पहुंचीं तो फैंस को बड़ा सरप्राइज मिल गया.

Priyanka Chopra in Mumbai: बेटी मालती को लेकर मुंबई पहुंचे प्रियंका और निक, हैप्पी फैमिली फ्रेम में लाडली से नहीं हटीं नजरें

Priyanka Chopra Daughter: हाल ही में अपने इंटरव्यू से कई बड़े खुलासे करने वालीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक और बड़ा सरप्राइज फैंस को दे दिया है. वो पहली बार बेटी मालती मैरी (Malti Marie) को लेकर भारत पहुंचीं तो मुंबई एयरपोर्ट पर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ. किसी को भी उनके भारत आने की कानों कान खबर नहीं हुई. प्रियंका के साथ इस बार निक जोनस (Nick Jonas) भी पहुंचे और तीनों ने आते ही पैपराजी को बेटी के साथ जमकर पोज दिए. अब इस हैप्पी फैमिली के फ्रेम पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news