प्रियंका चोपड़ा जोनस व उनके पति और पॉप सिंगर निक जोनस को फ्रांस की राजधानी, जो 'सिटी ऑफ लव' के नाम से भी मशहूर है, में एक-दूसरे के संग रोमांस करते हुए देखा गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस व उनके पति और पॉप सिंगर निक जोनस को फ्रांस की राजधानी, जो 'सिटी ऑफ लव' के नाम से भी मशहूर है, में एक-दूसरे के संग रोमांस करते हुए देखा गया. निक ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर प्रियंका के साथ वाली अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को साझा किया है.
अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए निक ने लिखा कि द सिटी ऑफ लव. इसका जवाब प्रियंका ने एक किस ईमोजी के साथ दिया है.
परिणीति चोपड़ा ने किया खुलासा, जीजा निक से जूता चुराई की रस्म में मिला ढेर सारा 'खजाना'
बता दें कि पेरिस में निक के भाई जो की शादी हो रही है. इस मौके पर पूरी फैमिली सिटी ऑफ लव पहुंची हुई है. काम की बात करें तो प्रियंका ने फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काय इज पिंक' की शूटिंग पूरी कर ली है. पिछले दिनों काम के सिलसिले में प्रियंका मुंबई आई हुई थीं और लगभग एक हफ्ते यहां रहने के बाद देसी गर्ल की वापसी ससुराल में हो गई है.