Priyanka Chopra Movies: रिपोर्ट्स के अनुसार, फरहान अख्तर की जी ले जरा से प्रियंका चोपड़ा ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. प्रियंका के फिल्म से हटने की खबर के साथ लोगों ने आलिया-कैटरीना के साथ अनुष्का या दीपिका का नाम सुझाना शुरू कर दिया है.
Trending Photos
Jee Le Zaraa Cast: बॉलीवुड फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की तरह एक वुमेन बेस्ड रोड ट्रिप फिल्म जी ले जरा को लेकर हाल ही में एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की जी ले जरा से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. ऐसे में कैटरीना-आलिया (Katrina-Alia) और प्रियंका की तिगड़ी टूट गई है. पहले कहा जा रहा था कि फरहान अख्तर ने अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट के चलते फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. लेकिन अब नई खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा ने जी ले जरा छोड़ दी है.
प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस करेंगी ये एक्ट्रेस!
एक एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Movies) ने फरहान अख्तर की फिल्म छोड़ दी है. वहीं प्रियंका चोपड़ा के रिप्लेसमेंट पर भी विचार करने शुरू कर दिए गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो जी ले जरा में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Films) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ कियारा आडवाणी को जोड़ने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि ना ही इस खबर पर प्रियंका चोपड़ा और ना ही फरहान अख्तर की तरफ से कोई कंफर्मेशन आया है. लेकिन फिल्मी फैन्स से प्रियंका चोपड़ा के रिपलेसमेंट पर सोचना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि प्रियंका की जगह अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बेहतर च्वाइस रहेंगी तो कुछ का कहना है कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को कास्ट करना ज्यादा अच्छा रहेगा.
ठंडे बस्ते में गई जी ले जरा!
फरहान अख्तर ने फिल्म जी ले जरा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jee Le Zaraa), कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट को लेकर प्लान की थी लेकिन तीनों स्टार्स की डेट साथ मैच नहीं होने के कारण फिल्म लंबे समय से टलती आ रही है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'प्रियंका चोपड़ा साल 2023 के आखिरी तक अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के कारण डेट नहीं दे सकती थीं, तो उन्होंने फरहान (Farhan Akhatr New Movie) से साल 2024 में शूट करने की रिक्वेस्ट की थी. फरहान तो राजी थे लेकिन आलिया भट्ट की बाइजू बावरा और रामायण की शूटिंग साल 2024 में होनी है, ऐसे में आलिया भट्ट अगले साल की डेट्स नहीं दे पाईं. ऐसे में फरहान अख्तर ने फिल्म को तब तक के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया जब तक सही समय नहीं आता.'