Priyanka Chopra ने आलिया भट्ट के पोस्ट पर ऐसा कमेंट कर दिया है कि वो वायरल हो रहा है. प्रियंका ने ये कमेंट आलिया के हॉलीवुड आने पर किया है.
Trending Photos
Priyanka Chopra on Alia Bhatt: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. लेकिन अब हाल ही में शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी प्रियंका की राह पर चलकर हॉलीवुड का रुख कर लिया है. ऐसे में आलिया भट्ट ने जैसे ही सोशल मीडिया पर हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना होने की जानकारी दी, तो प्रियंका चोपड़ा खुद पर काबू नहीं कर पाईं और ऐसी बात कह दी.
हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना होने से पहले आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में दिल की बात कही. एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'मैं अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही हूं. मुझे लग रहा है कि मैं न्यूकमर बन गई हूं. नर्वस हूं.'
आलिया भट्ट के इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज कमेंट्स कर रहे हैं. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने भी आलिया भट्ट के इस पोस्ट पर ऐसा कमेंट कर दिया कि उनका कमेंट वायरल हो रहा है. प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट किया- 'तुम इसे क्रश कर दोगी.'
आलिया भट्ट हॉलीवुड फिल्म,'हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आएंगी. इस फिल्म में आलिया के अलावा गैल गैडोट (Gal Gadot) और जेमी डोर्नन भी हैं. हॉलीवुड में आलिया की ये पहली डेब्यू फिल्म है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. पिछले महीने ही एक्ट्रेस की शादी रणबीर कपूर से हुई. शादी के चंद दिनों के बाद से ही एक्ट्रेस ने काम करना शुरू कर दिया था. आलिया ने पहले 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग की और अब वो अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म के लिए विदेश रवाना हो गई हैं. दूसरी तरफ रणबीर कपूर भी अपनी फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग में बिजी हैं.
यह भी पढ़ें- Nia Sharma Photos: ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर निया शर्मा ने दिखाई बॉडी, इस बार हर लिमिट को कर गईं पार
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें