क्या नहीं करवाए हैं प्रियंका चोपड़ा ने शॉर्ट हेयर, बुल्गारी इवेंट में लगाए थे नकली बाल? नई तस्वीरों के बाद हो रही ऐसी-ऐसी बातें
Advertisement
trendingNow12258775

क्या नहीं करवाए हैं प्रियंका चोपड़ा ने शॉर्ट हेयर, बुल्गारी इवेंट में लगाए थे नकली बाल? नई तस्वीरों के बाद हो रही ऐसी-ऐसी बातें

Priyanka Chopra Hairstyle: प्रियंका चोपड़ा का लेटेस्ट लुक सामने आया है. जहां दावा किया जा रहा है कि वह बुल्गारी इवेंट में दूसरे दिन लंबे बालों के साथ हाजिर हुईं. सोमवार को जो तस्वीरें सामने आई थीं प्रियंका चोपड़ा शॉर्ट हेयर में नजर आईं.

 

क्या नहीं करवाए हैं प्रियंका चोपड़ा ने शॉर्ट हेयर, बुल्गारी इवेंट में लगाए थे नकली बाल? नई तस्वीरों के बाद हो रही ऐसी-ऐसी बातें

रोम में हुए बुलगारी इवेंट से हाल में ही प्रियंका चोपड़ा की शानदार तस्वीरें सामने आईं. जहां वह शॉर्ट हेयर में दिखाई दीं. फोटोज को देख फैंस ने कहा कि एक्ट्रेस ने हेयरस्टाइल चेंज कर लिया है. वह एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा हाजिर हो गई हैं. मगर प्रियंका चोपड़ा के कुछ फैन पेज ने नए फोटोज शेयर किए हैं जहां वह फिर लॉन्ग हेयर में दिखाई दे रही हैं. अब कौन सा हेयरस्टाइल सच है कौन सा नहीं, चलिए बताते हैं आखिर फैंस क्या कह रहे हैं.

'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, बुलगारी इवेंट के दूसरे दिन मंगलवार को प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर स्पॉट हुईं. इस बार वह ब्लैक शिमरी ब्लैक गाउन पहने नजर आईं. गाउन ही नहीं, उनका पूरा लुक बेहद अट्रैक्टिव था. इसी के साथ उन्होंने अपने हेयरस्टाइल से भी ध्यान खींचा. इस बार उनके लंबे बाल नजर आए.

प्रियंका का बुल्गारी इवेंट में लुक

fallback
सोमवार को जो तस्वीरें सामने आई थीं प्रियंका चोपड़ा शॉर्ट हेयर में नजर आईं. तब उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस के साथ 140 कैरेट का पियर शेप्ड डायमंड का नेकलेस भी किया किया गया. जिसे बनाने में कई घंटे लगे थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Patty Cardona (@jerryxmimi)

फैंस क्या कह रहे
प्रियंका चोपड़ा के नए लुक को देख लोग कयास लगा रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने हेयर एक्सटेंशन लगाए हैं तो कुछ ने कहा हेयर विग. हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि आखिर कौन-सा लुक आखिरकार एक्ट्रेस ने रखा है.

प्रियंका चोपड़ा के नेकलेस की कीमत जानते हैं?

प्रियंका ने भी शेयर किया वीडियो
इस नए लुक से प्रियंका ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नया वीडियो शेयर किया है. जहां वह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. मगर अभी तक उन्होंने फोटोज शेयर नहीं की है. रोम से ब्लैक ड्रेस वाली फोटोज उनके फैन पेज पर शेयर किए गए हैं.

Trending news