इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी Priyanka Chopra, पति Nick भी देंगे साथ
Advertisement
trendingNow1802510

इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी Priyanka Chopra, पति Nick भी देंगे साथ

बॉलीवुड से हॉलीवुड स्टार बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ग्लोबल सिटीजन प्राइज अवार्डस में करेंगी परफॉर्म

इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी Priyanka Chopra, पति Nick भी देंगे साथ

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) इस साल ग्लोबल सिटीजन प्राइज अवार्डस (Global Citizen Prize Awards) में परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं, जिसे गायक जॉन लीजेंड होस्ट करेंगे. 

यह पुरस्कार अत्यधिक गरीबी को समाप्त करने की दिशा में काम करने वाले लोगों को दिया जाता है. शो में एलेसिया कारा, कैरी अंडरवुड, कॉमन, ग्वेन स्टेफनी, जोजो और तोरी केली के परफोर्मेस भी शामिल होंगे, इसके अलावा अभिनेता निकोलज भी परफॉम करेंगे.

प्रियंका के पति निक जोनास (Nick Jonas) भी कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे. पुरस्कार समारोह को 19 दिसंबर को विश्व स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा.

आपको बता दें कि हाल ही में इस महीने की शुरुआत में निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई है. इस मौके पर इस स्टार कपल ने शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की थीं. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news