राजस्थान पुलिस ने इसके मीम पोस्ट का यूज करते हुए लोगों को ड्रग्स से दूर रहने की सलाह दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली : आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर करण जौहर की फिल्म 'कलंक' इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही फैंस का दीवाना बना चुके हैं. अब राजस्थान पुलिस ने इसके मीम पोस्ट का यूज करते हुए लोगों को ड्रग्स से दूर रहने की सलाह दी है. अपनी फिल्म के पोस्टर का ऐसा इस्तेमाल होते देख वरुण धवन ने भी राजस्थान पुलिस के इस काम की सराहना की है.
राजस्थान पुलिस ने आलिया के पोस्टर को पोस्टर करते हुए लिखा कि अगर ड्रग्स खरीदने के लिए चोरी कर रहे हो? अगर हां तो आप कलंक हो और ड्रग्स के लती बनकर अपनी खुशियों को बर्बाद कर रहे हो. ड्रग्स लेने बंद कर दो नहीं तो एक दिन ड्रग्स तुम्हें खत्म कर देगा. आलिया के पोस्टर पर लिखा फिल्म का डायलॉग हमसे ज्यादा बर्बाद और कोई नहीं इस दुनिया में इस बात पर बिलकुल फिट बैठ रहा है.
मुंबई पुलिस ने शेयर किया 'गली बॉय' का मजेदार मीम, वजह जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे
Stealing money for buying #Drugs?
If yes, then the #Kalank of theft & being a drug addict is going to end your happiness.
Stop consuming #Drugs or else they'll consume you.@aliaa08 @karanjohar @Varun_dvn @sonakshisinha @adityaroy @DIPRRajasthan @ashokgehlot51 pic.twitter.com/OBz5smrqwV
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) March 26, 2019
राजस्थान पुलिस के इस ट्वीट को फिल्म के एक्टर वरुण धवन ने रीट्वीट किया है.
'धड़क' के ट्रेलर पर अब मुंबई पुलिस ने भी ली फिरकी, इस तरह किया लोगों को जागरुक
Say no to drugs https://t.co/upBGmvl42P
— Varun ZAFAR Dhawan (@Varun_dvn) March 26, 2019
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब स्टेट पुलिस के हैंडल से बॉलीवुड की ऐसी मदद ली गई हो. पहले भी मुंबई पुलिस ने हेलमेट पहनने की अपील कुछ इसी अंदाज में की थी. करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' 19 अप्रैल को रिलीज हो रही है.