Bigg Boss Fight: बिग बॉस के घर में बातों को तिल को ताड़ बनते देर नहीं लगती. भई...कैमरों में बने रहना है तो फिर कुछ तिकड़म तो करने ही पड़ते हैं. अब घर की एक कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा ही किया है जिससे हर जगह सिर्फ और सिर्फ उन्हीं की चर्चा हो रही है. वो कोई और नहीं बल्कि ड्रामा क्वीन राखी सावंत हैं.
Trending Photos
Rakhi Sawant Bigg Boss: बिग बॉस के घर में छोटी-छोटी बातों का बखेड़ा बनते तो आपने कई बार देखा है और इस बार वजह बनी है कॉफी. घर की एक सदस्य को कॉफी नहीं मिली तो हसीना ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि घरवाले तो घरवाले बिग बॉस भी देखकर दंग रह गए होंगे. पहले तो कंटेस्टेंट ने बर्तनों का टोकरा उठाकर फेंका, जिससे सारी प्लेटें ही टूट गई और उसके बाद खुलेआम दे डाली धमकी. आप सोच रहे होंगे कि भला घर में तो मामला पूरी तरह शांत था तो भला ये सब क्या हो गया. दरअसल हम बिग बॉस 16 की नहीं बल्कि बिग बॉस मराठी की बात कर रहे हैं जिसमें राखी सावंत जमकर धमाल मचा रही हैं.
शुरू हुए ड्रामा क्वीन के ड्रामे
बिग बॉस मराठी 4 इन दिनों खूब खबरों में हैं. इस शो के सुर्खियों में आने का एक कारण राखी सावंत भी हैं जो इस बार वहां धूम मचाने पहुंची हैं. पहले दिन से ही राखी खूब फॉर्म में नजर आ रही हैं और जब जैसे जैसे शो में उनके दिन बीतते जा रहे हैं वो अपनी पर आ गई हैं. दो दिन पहले वो अलग ही नौटंकी करती दिखी थीं तो वहीं उन्होंने ऐसा रूप दिखाया कि हर कोई सहम गया है. शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें राखी सावंत कॉफी मराठी में कॉफी मांगती दिख रही हैं लेकिन जब उन्हें कॉफी नहीं मिलती तो इतना गुस्सा हो जाती हैं कि किचन में रखे बर्तनों के टोकरे उठाकर पटक देती हैं जिससे बर्तन बिखर जाते हैं तो प्लेटें टूट जाती हैं.
दो दिन पहले बनी थीं मोंजोलिका
वहीं इससे पहले वाले प्रोमो में भी राखी का अलग ही रूप देखने को मिला था. मोंजोलिका बनकर राखी ने खूब ड्रामे किए जिसे लोगों ने खूब इन्जॉय किया था लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सीमा को पार कर दिया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.