राखी सावंत ने टमाटर उगाने का सही तरीका ढूढ निकाला है. मीडिया के सामने ड्रामा क्वीन ने ऐसे तमाटर उगाए जिसे देखकर आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएगी.
Trending Photos
Rakhi Sawant: ड्राम क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने अतरंगी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. राखी मीडिया के सामने अक्सर ऐसी हरकते कर बैठती हैं कि लोगों का ध्यान अपने आप ही उनकी तरफ खींचा चला जाता है. मीडिया और राखी का पूराना रिश्ता है. कहा जाता है कि राखी को राखी सावंत बनाने में मीडिया का अहम रोल है. एक बार फिर राखी ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंच लिया है. दरअसल, इन दिनों मार्केट में टमाटर का दाम आसमान को छू रहा है. ऐसे में राखी सावंत ने ऐसा जुगाड़ निकाला है जिसे देखकर आप सभी की आंखें खुली की खुली रह जाएगी.
टमाटर पर हुआ बवाल
राखी ने मीडिया के सामने एक प्लांटर में ताजा टमाटर लगाया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में राखी कहती हुई नजर आ रही हैं, “दोस्तों, मैं टमाटर उगा रही हूं, देखो” जिस पर मीडिया ने सवाल पूछते हुए कहा, "क्या बात है यह बहुत अच्छा है". एक पत्रकार राखी से सवाल पूछता है “टमाटर को उगने में कितना समय लगेगा)?”राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 9,79,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो हुआ वायरल
राखी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने राखी को टमाटर ना बर्बाद करने की सलाह दी तो वहीं दूसरे यूजर ने, राखी को टमाटर की जगह बीज इस्तेमाल करने की सलाह दे डाली. वहीं अन्य यूजर ने राखी की इस हरकत की आलोचना भी की. लोगों ने कहा, भारत में टमाटर की कीमतें बढ़ती जा रही है, जबकि राखी सिर्फ प्रेस के कुछ फुटेज हासिल करने के लिए खाना बर्बाद कर रही हैं. बता दें राखी अपनी इनही हरकतों की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं.