Nitesh Tiwari Ramayana: बहुत लंबे समय से फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी की 'रामायण' सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसके एक-एक करके किरदारों को खुलासा हो रहा है. इसी बीच फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज भी सामने आ रही हैं. दरअसल, डायरेक्टर ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट के लिए एक बेहद खास दिन को चुना है.
Trending Photos
Nitesh Tiwari Ramayana Announcement: पिछले कुछ महीनों से नितेश तिवारी निर्देशित 'रामायण' भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनी हुई हैं. महाकाव्य पर आधारित इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में, साई पल्लवी मां सीता के किरदार में और यश रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं. निर्माताओं ने राम भक्त हनुमान की भूमिका निभाने के लिए सनी देओल को चुना है, जबकि लारा दत्ता को कैकेयी और रकुल प्रीत सिंह को श्रुपनखा की भूमिका में देखा जाएगा.
'रामायण' के पहले भाग की शूटिंग इस महीने मुंबई में शुरू होगी और निर्माता इसे पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में ले जाने से पहले मार्च से जुलाई तक फिल्म की शूटिंग करना चाह रहे हैं, जिनका लक्ष्य इसको अगले साल 2025, दिवाली में रिलीज करना है. इसी बीच पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'रामायण' के आने की खबर के बार से फैंस लगातार इसके ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे, जिसको लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है, जो फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा सकती है.
इस दिन होगी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट
जी हां, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रामायण' की घोषणा जल्द होने वाली हैं. फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक, नितेश तिवारी और रामायण की टीम अप्रैल में इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने की योजना बना रही है. एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, "रामायण' की घोषणा 17 अप्रैल, 2024 को रामनवमी के शुभ अवसर पर की जाएगी'. सूत्र ने आगे कहा, 'निर्माता भगवान राम की जयंती पर अपना पहला ऑफिशियल कॉमिनेशन लाने के लिए एक योजना बना रहे हैं'.
अगले साल बड़े पर्दे पर उतर सकती है फिल्म
साथ ही उन्होंने बताया, 'रामायण के कलाकारों, चालक दल और रिलीज योजनाओं पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने के लिए रामनवमी से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता'. बता दें, पिछले 2 महीनों में फिल्म में नजर आने वाले कलाकारों के कई लुक टेस्ट, प्री-विज़ुअलाइज़ेशन और टेक्निकल रिहर्सल मुंबई और एलए में हुए हैं. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो 'रामायण' को अगले साल 2025, दिवाली के खास मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा सकता है.