Low Budget Hit Film: रीयल कैरेक्टर पर बनी Randeep Hooda की ये फिल्म, बजट मुट्ठीभर पर रिलीज होते ही आ गया पैसों का सैलाब
Advertisement
trendingNow11984816

Low Budget Hit Film: रीयल कैरेक्टर पर बनी Randeep Hooda की ये फिल्म, बजट मुट्ठीभर पर रिलीज होते ही आ गया पैसों का सैलाब

Randeep Hooda Sarabjit: जरूरी नहीं कि जो फिल्में ज्यादा बजट में बने वो अच्छी भी हो...ये सारा खेल तो स्क्रिप्ट का है और ऐसी ही दमदार स्क्रिप्ट पर बनी थी फिल्म सरबजीत जिसमें रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्य राय ने कमाल कर दिया था.

Low Budget Hit Film: रीयल कैरेक्टर पर बनी Randeep Hooda की ये फिल्म, बजट मुट्ठीभर पर रिलीज होते ही आ गया पैसों का सैलाब

Sarabjit Budget and Collection: रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को बॉलीवुड का सबसे हटके कलाकार कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. अपने अब तक के करियर में वो कुछ जुदा जुदा सी फिल्मों में दिखे औऱ हर बार फैंस का दिल उन्होंने जीत लिया. कई बार रील वाले किरदार निभाकर तो कई बार रीयल किरदार. जब रीयल किदरारों की हो रही हो तो उनकी फिल्म सरबजीत का जिक्र लाजिमी हो जाता है. जिसे पर्दे पर जीया रणदीप हुड्डा ने वो भी इतना बखूबी कि बेहद कम बजट में बनी फिल्म लोगों के दिलों में बस गई थी.     
 
रणदीप की एक्टिंग देख दंग रह गए थे लोग
सरबजीत पंजाब का नौजवाब था जिसने गलती से पाकिस्तान की सरहद में कदम क्या रखा पाकिस्तानी सेना ने जासूस समझकर आजीवन उन्हें जेल में बंद रखा और यहां भारत में उनका परिवार खासतौर से उनकी बहन दलबीर कौर उनकी रिहाई के लिए संघर्ष करती रही. फिल्म में रणदीप ने सरबजीत की भूमिका तो दलबीर कौर का रोल ऐश्वर्या राय ने निभाया था. दोनों को भाई-बहन के मार्मिक किरदारों में इतना पसंद किया गया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई. 

15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने कर दिया था धमाका
सरबजीत एक लो बजट मूवी थी. जिसे ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया. इस फिल्म का कुल बजट महज 15 करोड़ ही बताया जाता है लेकिन रिलीज के बाद ये लोगों को इतनी पसंद आई कि कमाई के सारे रिकॉर्ड इसने तोड़ डाले. फिल्म ने देखते ही देखते 40 करोड़ का आंकड़ा पार किया और 43 करोड़ का कलेक्शन कर हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई.    

fallback

बनी रणदीप के करियर की बेस्ट फिल्म
सरबजीत को रणदीप हुड्डा के करियर की बेस्ट फिल्म माना जाता है. इस किरदार के लिए उनका डेडिकेशन भी कमाल का था. रणदीप को फिल्म में दिखाए जाने वाले रीयल किरदार के मुताबिक खुद का वजन कम करना था. लिहाजा उस वक्त उन्होंने 28 दिनों में 18 किलो वजन कम किया जहां पहले वो 94 किलो थे तो वहीं वजन घटाकर 66 किलो रह गए.   

Trending news