VIDEO: रजनीकांत की 'दरबार' के धांसू गाने 'चुम्मा किजी' का लोगों में जबरदस्त क्रेज
Advertisement
trendingNow1602271

VIDEO: रजनीकांत की 'दरबार' के धांसू गाने 'चुम्मा किजी' का लोगों में जबरदस्त क्रेज

'दरबार' में रजनीकांत पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे. गाने के फर्स्ट पोस्टर में देख सकते हैं कि रजनीकांत ब्लेजर और गॉगल्स पहने हुए हैं. उनकी एंट्री बहुत धमाकेदार लग रही है.

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली : सुपरस्टार रजनीकांत (Raninikanth) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दरबार' को लेकर चर्चा में हैं. इसका गाना 'चुम्मा किजी' (Chumma Kizhi ) रिलीज हो चुका है, जो अब वायरल हो रहा है. इस गाने को एसपी बालासुब्रमण्यम ने गाया है. गाने के बोल विवेक हैं और संगीत अनिरुद्ध ने दिया है.गाने में जबरदस्त एनर्जी है, जो परदे पर रजनीकांत की एनर्जी से खूब मैच करेगा. हिन्दी भाषी जिन्हें गाने के बोल समझ नहीं आ रहे, उन्हें भी इस गाने को सुनना अच्छा लग रहा है. इसमें कोई शक नहीं कि ये गाना बड़ा हिट होगा.

'दरबार' में रजनीकांत पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे. गाने के फर्स्ट पोस्टर में देख सकते हैं कि रजनीकांत ब्लेजर और गॉगल्स पहने हुए हैं. उनकी एंट्री बहुत धमाकेदार लग रही है.

इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नयनतारा, प्रतीक बब्बर, सुनील शेट्टी और जतिन सरना भी देखेंगे. फिल्म अगले साल हिन्दी, तमिल, तेलुगू और मलयालम सहित चार भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, एआर मुरुगदास. 'दरबार' फिल्म को लाइका प्रॉडक्शन्स के बैनर तले बनाया गया है.

गौरतलब है कि रजनीकांत उन चुनिंदा कलाकारों में हैं, जिनका दबदबा बढ़ती उम्र के साथ भी कम नहीं हो रहा. रजनीकांत की फिल्मों का जबरदस्त क्रेज होता है और रिलीज से पहले ही लोग उनकी फिल्मों को 'बड़ी हिट' घोषित कर देते हैं. पीवीआर सिनेमा के दौर से पहले रजनीकांत की फिल्म के लिए लोग रात में ही लाइन लगाकर खड़े हो जाते थे. साउथ में उनके फैंस उन्हें भगवान का दर्जा भी देते हैं.

ये वीडियो भी देखें-

 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news