Rekha Secret Life: जहां से गुजरीं छोड़ गईं धुंधले से निशां, विवादो में ही रहा एक्ट्रेस का हर रिश्ता
Advertisement
trendingNow11791384

Rekha Secret Life: जहां से गुजरीं छोड़ गईं धुंधले से निशां, विवादो में ही रहा एक्ट्रेस का हर रिश्ता

Rekha Controversial Life: रेखा की जिंदगी में हर रिश्ता विवादों से भरा है. फिर चाहे पिता हो या फिर प्रेमी. पूरी की पूरी लाइफ ही कॉन्ट्रोवर्सी से भरी है.

 

Rekha Secret Life: जहां से गुजरीं छोड़ गईं धुंधले से निशां, विवादो में ही रहा एक्ट्रेस का हर रिश्ता

Rekha Life Story: कैसी पहेली है ये कैसी पहेली जिंदगानी...ये गाना रेखा पर ही फिल्माया गया है और वाकई उनकी जिंदगी के देखें तो ये लगता है ये गाना बना ही उनके लिए था. क्योंकि खुद एक्ट्रेस रेखा (Actress Rekha) की जिंदगी भी किसी पहेली से कम नहीं रहीं. शुरुआत से लेकर अब तक अभिनेत्री की लाइफ खुद में ही एक फिल्म की कहानी की तरह है. जिसमें प्यार भी है, तो धोखा भी, जिसमे जंग भी है जो कई मिस्ट्री भी. यानि एंटरटेनमेंट के सभी मसाले रेखा की लाइफ में मौजूद है. 

विवादों में रहा हर एक रिश्ता
रेखा की जिंदगी में हर रिश्ता विवादों से भरा है. फिर चाहे पिता हो या फिर प्रेमी. पूरी की पूरी लाइफ ही कॉन्ट्रोवर्सी से भरी है. रेखा के पिता ने उनकी मां से शादी नहीं की. यानि रेखा बिना ब्याही मां के पेट से जन्मीं. एक्ट्रेस को कभी पिता का प्यार नसीब ही नहीं हुआ. बचपन शूटिंग सेट्स पर कहीं खो गया. तो प्यार भी नसीब में नहीं रहा. कहा जाता है कि रेखा के हिस्से एक, दो नहीं बल्कि प्यार 6-6 बार आया लेकिन हर बार वो दिल लगाकर भी अकेली ही रह गईं. करियर में रेखा का नाम जीतेंद्र, किरन कुमार, विनोद मेहरा, अमिताभ बच्चन के साथ खूब जुड़ा. लेकिन हर रिश्ते से रेखा इंकार करती रहीं. पर रेखा जहां से गुजरीं धुंधले से निशां पीछे छोड़ गईं और वो लोगों की नजरों में आ गए. 

fallback

एक साल भी ना चल पाई शादी
जब प्यार में हर बार धोखा खाया तो रेखा ने शादी का मन बना लिया था. मुकेश अग्रवाल नाम का बिजनेसमैन उनका दीवाना था लिहाजा रेखा ने उनसे ही शादी कर ली. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो मुकेश डिप्रेशन का शिकार थे. कुछ समय बाद ही रेखा उनसे कटने लगीं और कहा जाता है कि इसी से दुखी होकर मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर ली थी. जिसके बाद रेखा को नेशनल वैंप तक का दर्जा दे दिया गया था. क्योंकि हर जगह कहा गया कि रेखा ही मुकेश की मौत का जिम्मेदार थीं. हालांकि ये गुत्थी कभी सुलझ ही नहीं पाई.   

Trending news