रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने मुंबई पुलिस से अनुरोध किया है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने मुंबई पुलिस से अनुरोध किया है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए, क्योंकि उनके जीवन को खतरा है. अपने दावे को साबित करने के लिए रिया ने कुछ वीडियो भी साझा किए हैं. गुरुवार को रिया ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो साझा किया, उसमें बिल्डिंग परिसर में उनके पिता को संवाददाता घेरे हुए हैं. एक अन्य वीडियो में इमारत का चौकीदार कह रहा है कि जब उसने मीडिया के लोगों को रोकने की कोशिश की तो उसे घायल कर दिया गया.
इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने लिखा, 'यह मेरी बिल्डिंग के कंपाउंड के अंदर का है. इस वीडियो में जो शख्स हैं, वह मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर) हैं. हम ईडी, सीबीआई के साथ जांच में सहयोग करने के लिए अपने घर से निकलने की कोशिश कर रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे और मेरे परिवार के जीवन को खतरा है. हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया और वहां तक गए भी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. हमने जांच अधिकारियों को भी सूचित किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. ऐसे में यह परिवार कैसे जिएगा. हम केवल जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए मदद मांग रहे हैं.'
पोस्ट में रिया ने आगे कहा, 'मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करती हूं कि कृपया हमें सुरक्षा प्रदान करें, ताकि हम जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें. कोविड महामारी के समय में इन बुनियादी कानून और व्यवस्था प्रतिबंधों को लागू करने की जरूरत है. धन्यवाद.'
VIDEO