Kangana Ranaut का खुलासा! 'जब मैं नाबालिग थी तो मेरे मेंटर ड्रिंक में कुछ मिला देते थे'
Advertisement
trendingNow1735888

Kangana Ranaut का खुलासा! 'जब मैं नाबालिग थी तो मेरे मेंटर ड्रिंक में कुछ मिला देते थे'

सुशांत के मामले में ड्रग्स वाली बात सामने आते ही कंगना रनौत ने एक बार फिर इंडस्ट्री के भद्दे चेहरे को बेनकाब किया है.

Kangana Ranaut का खुलासा! 'जब मैं नाबालिग थी तो मेरे मेंटर ड्रिंक में कुछ मिला देते थे'

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के कारण इन दिनों सुर्खियों में हैं. जब से सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ है, एक्ट्रेस ने लगातार सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में होने वाली गुटबाजी और परिवारवाद के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वहीं अब सुशांत के मामले में ड्रग्स वाली बात सामने आते ही कंगना रनौत ने एक बार फिर इंडस्ट्री के भद्दे चेहरे को बेनकाब किया है. कंगना ने ट्वीट करके यह खुलासा किया है कि उन्हें भी ड्रग्स दिया गया. कंगना ने बताया कि इंडस्ट्री में ड्रग्स का कैसे इस्तेमाल किया जाता है.  

कई सितारे होंगे जेल में 
सुशांत के मामले में ड्रग एंगल सामने आया है, वहीं अब कंगना रनौत ने भी अपने जीवन से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर उनके फैंस दंग रह गए हैं. इस खुलासे के साथ ही कंगना ने बॉलीवुड के एक खास ग्रुप पर भी निशाना साधा है. कंगना ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा है कि अगर बॉलीवुड में नॉरकोटिक्स टेस्ट हो जाए तो कई सितारे जेल में होंगे. 

नाबालिग कंगना को दिया था ड्रग्स 
कंगना ने इस मामले में एक नहीं बल्कि दो ट्वीट किए हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है,  'जब मैं नाबालिग थी. तब मेरे मेंटर इतने खतरनाक बन चुके थे कि वह ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते थे ताकि मैं पुलिस के पास न जाऊं. जब मैं सफल हो गई और सबसे फेमस फिल्म पार्टियों में एंट्री मिलने लगी. तब मेरा ड्रग्स, अय्याशी और माफिया की उस भयानक दुनिया से सामना हुआ.'

 

 

पीएम से की गुजारिश
कंगना यहीं नहीं रुकीं, इसके आगे उन्होंने लिखा, 'अगर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में आ गया तो कई A लिस्टर जेल में होंगे. अगर ब्लड टेस्ट होगा तो कई बड़े खुलासे होंगे. उम्मीद करती हूं कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बी-टाउन के इस गटर को भी साफ किया जाए.' इस ट्वीट में कंगना ने पीएमओ को भी टैग किया है. 

कर रहीं हैं सुरक्षा की मांग
कंगना रनौत इस मामले में कई बड़े खुलासे करने के मूड में नजर आ रहीं हैं. क्योंकि उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा है, 'मैं नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करने को तैयार हूं. लेकिन मुझे केंद्र सरकार से सुरक्षा की आवश्यकता है. मैंने न केवल अपने करियर को, बल्कि अपने जीवन को भी खतरे में डाल दिया है. यह साफ है कि सुशांत कुछ रहस्यों को जानता था जिसके कारण उसे मार दिया गया.'

कंगना की इस मांग के बाद से ट्विटर पर उनके चाहने वाले #कंगना_राणावत_को_सुरक्षा_दो हैशटैग के साथ पोस्ट कर रहे हैं. यह हैशटैग ट्रेंड भी कर रहा है. कंगना रनौत ने खुद अपनी वॉल पर इस ट्रेंड से संबंधित एक पोस्ट शेयर किया है. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

ये भी देखें-

Trending news