Video : खतरनाक स्टंट करके रोहित शेट्टी ने दी गुरु वीरू देवगन को श्रद्धांजलि, लिखा इमोशनल पोस्ट
Advertisement
trendingNow1533926

Video : खतरनाक स्टंट करके रोहित शेट्टी ने दी गुरु वीरू देवगन को श्रद्धांजलि, लिखा इमोशनल पोस्ट

सोमवार को वीरू देवगन इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह गए. रोहित शेट्टी ने मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर वीरू देवगन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है. 

रोहित शेट्टी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी इस समय के एक्शन डायरेक्टर की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम लोग हैं जो इस फील्ड में काम करके नाम कमा पाएं हैं. रोहित शेट्टी से पहले लेट वीरू देवगन का नाम बेस्ट स्टंट डायरेक्टर में लिया जाता है. सोमवार को वीरू देवगन इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह गए. रोहित शेट्टी ने मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर वीरू देवगन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है. 

रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अपने बच्चों को हीरो में बदलने के लिए एक अच्छे पिता की भूमिका अहम है. 16 साल की उम्र में स्टंट करना शुरू किया था और आज 45 साल की उम्र में भी इसे बखूबी कर रहा हूं और मैं जानता हूं कि स्वर्ग में एक व्यक्ति को हमेशा मुझ पर नाज होगा, वह हैं मेरे गुरु, मेरे पिता- वीरू देवगन. इस पोस्ट के साथ रोहित ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह बैंकॉक में बाईक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. आजकल रोहित बैंकॉक में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 

PHOTO : दादा वीरू देवगन को याद कर रो पड़ीं न्यासा, प्रेयर मीट पर नजर आए ये सेलेब्स

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

It takes real fathers to transform their boys into heroes. Started doing stunts at the age of 16, still going strong at 45 And I know one man who will always be proud of me in Heaven My Guru, My Father - Veeru Devgan Two most important lessons he taught me: 1. Be honest with your work and work will be honest with you. 2. Before performing any stunt the most important thing is - SAFETY FIRST. (On Location...Bangkok... Stunt Rehearsals before Akshay performs the actual shot...#sooryavanshi) PS: Please do not try this stunt. All the drivers in the cars are stunt Professionals and the stunts are performed in a controlled environment.

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

रोहित ने आगे कहा, 'अक्षय के असल दृश्य को फिल्माने से पहले स्टंट का अभ्यास. कार में मौजूद सभी ड्राइवर्स स्टंट प्रोफेश्नल्स हैं और एक नियंत्रित परिस्थिति में इनका प्रदर्शन किया गया है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sooryavanshi - 2nd Schedule Begins! And we have safely Crash landed in the city of Thailand. 

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

रोहित ने कहा कि वीरू देवगन ने उन्हें हमेशा अपने काम के प्रति ईमानदार रहना सिखाया और कोई भी स्टंट करने से पहले सुरक्षा के उचित उपायों को अपनाने की भी शिक्षा उन्हें से मिली. 'हिम्मतवाला', 'मिस्टर इंडिया', 'खतरों के खिलाड़ी', 'फूल और कांटे', 'दिलवाले' और 'लाल बादशाह' जैसी फिल्मों के लिए एक्शन दृश्यों को निर्देशित करने वाले वीरू देवगन का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. 

(इनपुट : आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news