दुनिया का सबसे ज्यादा Dislike पाने वाला तीसरा VIDEO बना 'सड़क 2' का ट्रेलर
Advertisement
trendingNow1729713

दुनिया का सबसे ज्यादा Dislike पाने वाला तीसरा VIDEO बना 'सड़क 2' का ट्रेलर

'सड़क 2' का ट्रेलर दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला वीडियो बन गया है जबकि भारत में YouTube पर सबसे अधिक डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो है. फिल्म के ट्रेलर को अब तक 10.62 मिलियन डिसलाइक मिल चुके हैं. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा लगातार छाया हुआ है. देश के लोगों में इसे लेकर काफी गुस्सा है जो अब आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' के ट्रेलर पर फूट रहा है. 12 अगस्त को जारी किए गए 'सड़क 2' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. इसे YouTube पर लगातार डिसलाइक्स मिल रहे हैं. 

fallback

'सड़क 2' का ट्रेलर दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला वीडियो बन गया है जबकि भारत में YouTube पर सबसे अधिक डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो है. फिल्म के ट्रेलर को अब तक करीब 10.62 मिलियन डिसलाइक मिल चुके हैं. जबकि इसे मात्र 5.9 लाख लाइक्स ही मिले हैं. 

fallback

विकिपीडिया के मुताबिक सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले वीडियोज में दूसरे नंबर पर पॉप स्टार जस्टिन बीबर का गाना 'बेबी' है. बीबर के 'बेबी' गाने को 11.59 मिलियन डिसलाइक मिल चुके हैं. जबकि पहले नंबर पर 18.20 मिलियन डिसलाइक के साथ स्वयं यूट्यूब द्वारा पोस्ट किया गया '2018 रीवाइंड वीडियो' है. हालांकि ज़ी मीडिया इस डेटा की पुष्टि नहीं करता है. 

fallback

आपको बता दें कि महेश भट्ट की इस फिल्म में उनकी दोनों बेटियां आलिया भट्ट और पूजा भट्ट हैं और इनके साथ संजय दत्त और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के छोटे भाई आदित्य रॉय कपूर भी हैं.

जुलाई में सुशांत के परिवार द्वारा बनाई गई नेपोमीटर में 'सड़क 2' को 98 फीसदी नेपोइस्टिक बताया गया था. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news