Saif Ali Khan के किराएदार करते हैं ऐसी-ऐसी शिकायत, बोले- मैं सिर्फ नाम का नवाब
सैफ अली खान यूं तो नवाब खान के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन असल जिंदगी में उनकी कहानी कुछ और ही है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में किया है.
- सैफ अली खान ने बयां किया दर्द
- कहा- मैं सिर्फ नाम का नवाब
- किराएदार करते रहते हैं शिकायत
Trending Photos

नई दिल्ली: कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में सितारे दिल खोलकर अपनी बात रखते हैं. कुछ दिन पहले 'भूत पुलिस' का प्रमोशन करने के लिए सैफ अली खान, जैकलिन फर्नांडिस और यामी गौतम पहुंचे थे और इस दौरान सैफ अली खान ने अपने बारे में कुछ ऐसी बातें बताई कि हर कोई हैरान रह गया.
सैफ, जैकलिन और यामी की कहानियां
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने 'द कपिल शर्मा शो' के उस 'अनसेंसर्ड' वर्जन को शेयर किया है जिसमें फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) की स्टारकास्ट नजर आई थी. सैफ अली खान, जैकलिन फर्नांडिस और यामी गौतम ने शो पर बेहतरीन वक्त गुजारा था और कुछ रियल लाइफ एक्सपीरियंस की इंट्रेस्टिंग कहानियां बताई थीं.
किराए पर घर
शो पर कपिल ने जैकलिन से मुंबई स्थित प्रियंका चोपड़ा के बंगले को रेंट पर देने के बारे में पूछा. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'हां, यह खूबसूरत घर है.' इसके बाद कपिल ने सैफ से उनकी प्रॉपर्टी को रेंट पर देने को लेकर सवाल किया. इस पर एक्टर ने कहा, 'हां और रजिस्ट्री होते ही खबर इंटरनेट पर वायरल हो गई और तब तक मैं घर भी नहीं पहुंचा था.'
सैफ के किरायेदार करते हैं शिकायत
सैफ ने मस्ती भरे मोड में ही बताया कि कैसे वह परेशान किराएदारों के कॉल्स अटेंड करते हैं जो उनसे कभी एसी के टूटने की या घर में लीकेज की शिकायत करते हैं. उन्होंने बताया, 'मुझे फोन आते हैं कि एसी का ये, यहां लीक हो रहा है तो ये कॉल्स अटेंड करने के बाद मुझे लगा कि किसी मैनेजर को हायर करना पड़ेगा.' सैफ ने आगे बताया कि पहले वह ही ये सब करते थे.'
पटौदी पैलेस का किराया लेती है मां
यही नहीं, कपिल ने सैफ से वेब सीरीज 'तांडव' में एक्टर और पटौदी पैलेस को शूटिंग के लिए रेंट पर देने से हुई कमाई को लेकर भी सवाल किया. सैफ ने हंसते हुए दोनों से पैसे मिलने की बात को स्वीकार किया लेकिन साथ ही कहा कि पैतृक घर से होने वाली इनकम उनकी मां शर्मिला टैगोर के पास जाती है. ऐक्टर ने कहा, 'वो मेरी मां ले लेती हैं. मैं सिर्फ नाम का नवाब हूं.'
यह भी पढ़ें- टैटू दिखाने के चक्कर में Shruti Haasan हुईं टॉपलेस, पढ़कर खुजलाने लगेंगे सिर
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
More Stories