'दूसरी शादी का फैसला गुनाह नहीं', OMG! अरबाज खान और शूरा की शादी पर ये क्या बोल गए पिता सलीम खान?
Advertisement
trendingNow12029847

'दूसरी शादी का फैसला गुनाह नहीं', OMG! अरबाज खान और शूरा की शादी पर ये क्या बोल गए पिता सलीम खान?

अरबाज खान की शादी की फोटोज लगातार वायरल हो रही हैं. वहीं शादी के बाद अरबाज के पिता ने चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही इन दोनों की शादी की लेकर ऐसी बात कह दी कि अब बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.

अरबाज खान और शूरा खान की शादी पर सलीम खान रिएक्शन

Arbaaz Khan Shura Khan Wedding: अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान की शादी इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाई हुई है. इन दोनों की शादी की फोटोज और इनसाइड वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. इस बीच अरबाज और सलमान खान के पिता सलीम खान ने बेटे अरबाज की दूसरी शादी पर चुप्पी तोड़ी है. सलीम खान ने ऐसी बात कह दी उनका बयान मिनटों में वायरल हो गया.

ये क्या कह गए सलीम खान?
सलीम खान हेलेन और सलमा खान के साथ इस शादी में शामिल हुए थे. इस शादी पर हाल ही में दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने खुलकर बात की. सलीम खान ने कहा- 'उनकी दूसरी शादी का फैसला गुनाह नहीं है. मैंने उनके लिए बहुत खुश हूं. मैंने दूल्हा और दुल्हन को अपना आशीर्वाद दिया है.'

 

 

 

चर्चा की कोई जरूरत नहीं 
इसके साथ ही सलीम खान ने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि इस पर किसी भी तरह की चर्चा की कोई जरूरत है. वो अपने फैसले खुद ले सकता है. अगर वो खुश है तो फिर कोई बात मायने नहीं रखती. मुझे उसने बस ये बताया था कि वो शादी करने जा रहा. मुझे नहीं लगता कि हमें किसी के फैसले के बीच बोलना चाहिए.'

 

 

 

पिता की शादी में पहुंचा बेटा
अरबाज खान की शादी में एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) तो नहीं पहुंचीं. लेकिन उनका बेटा अरहान खान जरूर पहुंचा. अरहान ना केवल इस शादी में शामिल हुए बल्कि पिता के साथ गाना गाया और गिटार भी बजाया. अरबाज ने शूरा संग निकाह की फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की. जिसमें वो अपने परिवार के साथ पोज देते हुए नजर आए. खास बात है कि अरबाज ने ये शादी बहन अर्पिता के घर पर की थी. आपको बता दें, मलाइका से तलाक के बाद अरबाज जॉर्जिया को डेट कर रहे थे. लेकिन दोनों का कुछ वक्त पहले ही ब्रेकअप हुआ. जिसके बाद अरबाज ने शूरा संग निकाह कर लिया.

 

Trending news