सलमान खान अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग मैच को सेलिब्रेट करने के लिए सोहेल खान के खान के पास पहुंचे
Trending Photos
नई दिल्ली: सलमान खान का डांस जितना स्क्रीन पर पसंद किया जाता है उससे कहीं ज्यादा रियल लाइफ में उनका थिरकना फैंस का दिल जीत लेता है. इसकी वजह है उनका डांस करने का ब्रेफिक्र अंदाज. पिछले दिनों में भले ही अपने भाई की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा से सलमान की नाराजगी की खबरें सामने आ रही थीं लेकिन एक वीडियो में सलमान मलाइका के गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. बॉबी देओल और रितेश देशमुख के साथ डांस करते हुए सलमान का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सलमान खान, रितेश देशमुख और बॉबी देओल के साथ बादशाह जैसे सिंगर और कई सेलेब्स मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं. दरअसल यह वीडियो तब का है जब हाल ही में सलमान खान अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग मैच को सेलिब्रेट करने के लिए सोहेल खान के खान के पास पहुंचे थे. देखिए यह वीडियो...
वीडियो की शुरुआत में ही चौंकाने वाली बात है कि पिछले दिनों से लगातार मलाइका से नाराजगी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले सलमान यहां उन्हीं के डेब्यू सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं. जी हां! सलमान यहां मलाइका के पंजाबी ट्रेक 'गुड नाल इश्क मिठा' पर थिरक रहे हैं. हां भई ठीक भी है कि अब इतने मस्त गाने से कैसे नाराजगी.
बता दें कि इस साल सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भारत' रिलीज करने की तैयारी में हैं. वहीं वह बहुत जल्द ही अपनी मोस्ट पॉपुलर सीरिज की तीसरी किश्त 'दबंग 3' को शुरू करने जा रहे हैं. सलमान खान और बॉबी देओल ने रेस 3 में काम किया था. वहीं अब 'दबंग 3' में भी बॉबी देओल नजर आने वाले हैं.