VIDEO: मलाइका से नाराजगी के बाद भी उनके गाने पर थिरके सलमान, बॉबी देओल ने दिया साथ...
Advertisement
trendingNow1503093

VIDEO: मलाइका से नाराजगी के बाद भी उनके गाने पर थिरके सलमान, बॉबी देओल ने दिया साथ...

सलमान खान अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग मैच को सेलिब्रेट करने के लिए सोहेल खान के खान के पास पहुंचे

VIDEO: मलाइका से नाराजगी के बाद भी उनके गाने पर थिरके सलमान, बॉबी देओल ने दिया साथ...

नई दिल्ली: सलमान खान का डांस जितना स्क्रीन पर पसंद किया जाता है उससे कहीं ज्यादा रियल लाइफ में उनका थिरकना फैंस का दिल जीत लेता है. इसकी वजह है उनका डांस करने का ब्रेफिक्र अंदाज. पिछले दिनों में भले ही अपने भाई की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा से सलमान की नाराजगी की खबरें सामने आ रही थीं लेकिन एक वीडियो में सलमान मलाइका के गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. बॉबी देओल और रितेश देशमुख के साथ डांस करते हुए सलमान का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सलमान खान, रितेश देशमुख और बॉबी देओल के साथ बादशाह जैसे सिंगर और कई सेलेब्स मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं. दरअसल यह वीडियो तब का है जब हाल ही में सलमान खान अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग मैच को सेलिब्रेट करने के लिए सोहेल खान के खान के पास पहुंचे थे. देखिए यह वीडियो...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Groove it like 

A post shared by Viral Bhayani viralbhayani on

वीडियो की शुरुआत में ही चौंकाने वाली बात है कि पिछले दिनों से लगातार मलाइका से नाराजगी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले सलमान यहां उन्हीं के डेब्यू सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं. जी हां! सलमान यहां मलाइका के पंजाबी ट्रेक 'गुड नाल इश्क मिठा' पर थिरक रहे हैं. हां भई ठीक भी है कि अब इतने मस्त गाने से कैसे नाराजगी.  

बता दें कि इस साल सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भारत' रिलीज करने की तैयारी में हैं. वहीं वह बहुत जल्द ही अपनी मोस्ट पॉपुलर सीरिज की तीसरी किश्त 'दबंग 3' को शुरू करने जा रहे हैं. सलमान खान और बॉबी देओल ने रेस 3 में काम किया था. वहीं अब 'दबंग 3' में भी बॉबी देओल नजर आने वाले हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news