जब रेखा ने सबके सामने खोली थी भाईजान की पोल, कहा था-मुझसे शादी करना चाहते थे Salman Khan
Salman Khan Rekha Viral Video: रेखा ने कहा कि, ‘सलमान खान मुझसे शादी करना चाहते थे और यह बात खुद इन्होंने अपने घरवालों को बताई थी और कहा था कि जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तब रेखा से शादी करूंगा’. सलमान ये बात सुनकर खूब हंसे थे.
Trending Photos

Salman Khan Rekha Bonding: सलमान खान (Salman Khan) और बॉलीवुड की एवर ग्रीन एक्ट्रेस कही जाने वाले रेखा (Rekha) का एक क्यूट सा वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान और रेखा के बीच की बॉन्डिंग को साफ तौर पर देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में रेखा एक्टर से पूछती हैं कि, ‘क्या आपको याद है कि पहली बार आप मुझे कहां मिले थे ? एक्ट्रेस से यह सुनते ही सलमान खान उनके पैरों में गिरकर किसी बच्चे की तरह उन्हें यह राज ना खोलने के लिए बेहद फनी अंदाज में इंसिस्ट करते हैं. यह देख रेखा खिलखिलाकर हंसने लगती हैं. इसके बाद रेखा एक्टर से पूछती हैं अच्छा आप ही बताइयेगा आपको याद है हम पहली बार कहां मिले थे ?