Radhe: शूटिंग के दौरान Gautam Gulati ने जड़ दिया था Salman Khan को मुक्का, ऐसा था दबंग खान का रिएक्शन
Advertisement
trendingNow1902140

Radhe: शूटिंग के दौरान Gautam Gulati ने जड़ दिया था Salman Khan को मुक्का, ऐसा था दबंग खान का रिएक्शन

गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने कहा, 'एक हीरो के तौर पर मुझे पता है कि मुझे क्या करना है; कैसे लड़ना है, किस तरह स्टाइल के साथ अटैक करना है. लेकिन इस बार मैं एक विलेन का किरदार निभा रहा था, तो मुझे सीखने की जरूरत थी कि किस तरह पंच लेने हैं.'

गौतम गुलाटी और दिशा पाटनी

नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे (Radhe) में गैंग्सटर का किरदार निभाने वाले गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने एक इंटरव्यू में बताया है कि शूटिंग के दौरान उन्होंने सच में दबंग खान को पंच मार दिया था. हालांकि ये घटना दुर्घटनावश हुई लेकिन चलिए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या था और इसके बाद दबंग खान का इस पर रिएक्शन कैसा रहा.

नर्वस हो गए थे गौतम गुलाटी
बिग बॉस सीजन 8 (Bigg Boss 8) के विजेता रह चुके गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) एक लोकप्रिय टीवी एक्टर हैं और उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है. वायरल बॉलीवुड नाम के एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान गौतम ने बताया, 'हल्का सा हो गया था एक बार. ईमानदारी से कहूं तो मैं फाइट सीन को लेकर काफी नर्वस था. मुझे कुछ चीजें सीखने की जरूरत थी.'

नहीं पता था कैसे करनी है फाइट
गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने कहा, 'एक हीरो के तौर पर मुझे पता है कि मुझे क्या करना है; कैसे लड़ना है, किस तरह स्टाइल के साथ अटैक करना है. लेकिन इस बार मैं एक विलेन का किरदार निभा रहा था, तो मुझे सीखने की जरूरत थी कि किस तरह पंच लेने हैं. तो एक बार, सर को हल्का सा लग गया.' गौतम ने ये भी बताया कि सलमान का रिएक्शन कैसा था.

तुरंत मांगी सलमान से माफी
गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने सलमान खान (Salman Khan) की एक्टिंग करते हुए बताया कि किस तरह वह अचानक सकते में आ गए थे. गौतम ने बताया कि उन्होंने फौरन ही दबंग खान से माफी मांगी जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) ने सिचुएशन संभाली और उनसे फिक्र नहीं करने को कहा. गौतम ने कहा कि इसके बाद से शूटिंग के दौरान वह सामने वाले से थोड़ी दूरी बनाकर रख रहे थे ताकि को-स्टार्स को चोट नहीं लगे.

ये भी पढ़ें

Vicky Kaushal Birthday: अपना सबकुछ दांव पर लगाकर विक्की ने चुनी थी एक्टिंग की राह

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news