अब सलमान ने एक इंटरव्यू में अपने शादी न करने की वजह बताकर यह राज खोल दिया है कि उनके कुआंरे रहने की वजह उनकी पसंद नापसंद नहीं बल्कि कुछ और ही है. यह वजह जानकार आप भी हैरत में आ जाएंगे...
Trending Photos
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के चाहने वालों को हमेशा से ही बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की शादी को लेकर उत्सुकता बनी रहती है. सभी को लगता है कि सलमान की शादी को लेकर शायद बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन हैं वह किसी को भाव नहीं देते. लेकिन अब सलमान ने एक इंटरव्यू में अपने शादी न करने की वजह बताकर यह राज खोल दिया है कि उनके कुआंरे रहने की वजह उनकी पसंद नापसंद नहीं बल्कि कुछ और ही है. यह वजह जानकार आप भी हैरत में आ जाएंगे...
बीते लंबे समय से देश के सबसे एलिजिबल बैचलर हैं अपने सल्लू मियां, 50 साल के पार होने पर भी हर लड़की उनपर जान छिड़कती है. हर कोई उनके साथ शादी करने का सपना सजाए है. तो जाहिर सी बात है कि सभी को लगता होगा कि सलमान के पास तो रिश्तों की लाइन लगी रहती होगी. लेकिन अफसोस कि अब तक सलमान के पास एक भी शादी का प्रस्ताव नहीं आया.
हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की खबर के अनुसार सलमान खान ने हाल में एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी. सलमान खान ने कहा, 'अभी तक मेरे लिए शादी का एक भी रिश्ता नहीं आया है.'
उन्होंने इसके आगे अपने डेटिंग के बारे में भी बात की, जिसमें वह बोले, 'मैं कैंडिल लाइट डिनर नहीं करता क्योंकि ऐसे डिनर्स पर मैं ये देख भी नहीं सकता कि मैं क्या खा रहा हूं. सच कहूं तो थोड़ा बुरा लगता है कि मेरे लिए आजतक शादी को अप्रोच नहीं किया गया है.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी आगामी मोस्टअवेटेड फिल्म 'दबंग 3' को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म को पूरा करते ही वह आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग शुरू करेंगे.