Salman Khan Sikandar Movie: एक्शन एडवेंचर फिल्म "सिकंदर" के साथ सुपरस्टार सलमान खान और डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादास कमाल दिखाने को रेडी है. बस अगली ईद तक का इंतजार फैंस को करना है. एक बार फिर इस फिल्म के जरिए साउथ और बॉलीवुड का तड़का भी देखने को मिलेगा. जानिए कैसे.
Trending Photos
ईद के मौके पर सलमान खान ने फैंस तो तगड़ा तोहफा दिया. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का ऐलान जो कर दिया है. ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी जहां साउथ और बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है. जहां बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की जोड़ी है तो साउथ से ए आर मुरुगादास का खास मसाला भी देखने को मिलेगा. 'सिकंदर' से फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं.
ये बात एकदम दूध की तरह साफ है कि जब जब बॉलीवुड और साउथ इंडियन डायरेक्टर्स ने साथ मिलकर काम किया है तो मार्केट के लिहाज से कुछ बड़ा ही हुआ है. इसका सबसे बड़ा एग्जाम्पल हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान और एटली की "जवान" है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर क्रॉस कल्चर के कॉम्बिनेशन का जादू दिखाया. बता दें कि फिल्म दुनिया भर में खूब पसंद की गई, साथ ही इसने ऐतिहासिक कमाई करते हुए, बॉक्स ऑफिस पर 1,146 करोड़ का आंकड़ा अपने नाम किया.
अब एक बार फिर 'सिकंदर' के जरिए ये ट्रेंड देखने को मिलेगा. जहां सलमान खान और साउथ के जाने माने डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादास का काम देखने को मिलेगा. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. ये एक फुल एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म बताई जा रही है.
Salman Khan का जलवा
सलमान खान ने मास और कमर्शियल सिनेमा से खास पहचान बनाई है. वॉन्टेड ही देख लीजिए, उनकी फिल्म को फैंस ने कितना प्यार दिया था. अब देखना ये है कि गजनी के डारेक्टर ए.आर. मुरुगादास एक्टर का क्या रूप दिखाने वाले हैं.
गजनी ने रचा था इतिहास
साउथ और बॉलीवुड के कॉम्बिनेशन का उदाहरण गजनी भी है. जिसे ए आर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया था तो आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म गजनी के साथ पहली बार इंडियन सिनेमा में 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी.
'सिकंदर' की रिलीज डेट
फिल्म को दुनिया भर में ईद 2025 पर रिलीज करने की घोषणा की गई है. जिसे साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है.