Radhe: Your Most Wanted Bhai Release Date: सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जहां एक ओर बॉलीवुड की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है, वहीं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने ट्वीट करके साफ कर दिया है कि उनकी फिल्म की रिलीज नहीं टलेगी. वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को 13 मई को रिलीज करेंगे.
सलमान खान (Salman Khan) ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि उनकी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' ईद के मौके पर ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. उनके जो फैंस थिएटर जाकर फिल्म देखना चाहते हैं, वो टिकिट खरीदकर इसका लुत्फ उठा सकेंगे. इसके साथ-साथ जिन शहरों में कोरोना की वजह से सिनेमाघर बंद वहां भी फैन फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. इसके लिए बस फैंस को एक खास रकम चुकानी होगी और वो जीप्लेक्स की सुविधा का लुत्फ उठा पाएंगे.
कोरोना वायरस महामारी की वजह से जहां एक तरफ सभी फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदल रहे हैं, वहीं सलमान खान (Salman Khan) ने 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की रिलीज में कोई टाल-मटोल किए बिना रिलीज करने की ठान ली है और इसका ऐलान भी कर दिया है. बता दें, देश के कई हिस्सों में थियेटर बंद हैं. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचेंगे या नहीं.
The perfect Eid celebration! #Radhe: Your Most Wanted Bhai, releasing simultaneously on multiple platforms worldwide.#RadheThisEid
@BeingSalmanKhan @bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @ZeeStudios_ @SohailKhan @atulreellife @reellifeprodn @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/TzD3s3eLDi— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) April 21, 2021
बता दें, फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. इसमें सलमान खान (Salman Khan) के साथ-साथ दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं फिल्म में जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर 22 मार्च के दिन दर्शकों के सामने आएगा.
VIDEO
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को भारी पड़ा ये ट्वीट, ट्रोलर्स बोले- आप भी तीन भाई बहन हैं
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें