कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर एक बयान दिया, जिसको लेकर खूब ट्रोल हो गईं. अब एक्ट्रेस ने दोबार ट्वीट कर ट्रोलर्स की क्लास लगाई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया क्वीन हैं. उनके हर बयान को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो जाता है. अब फिर एक बार वे अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि इसके लिए सख्त कानून बनाने की जरूरत है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तीसरे बच्चे के पैदा होने पर लोगों को फाइन और जेल भेजने तक की बात ट्वीट में कही थी. इस पर लोग कंगना को ट्रोल कर रहे हैं और याद दिला रहे हैं कि वे खुद तीन भाई-बहन हैं.
कंगना (Kangana Ranaut) ने ट्वीट में लिखा, 'हमें जनसंख्या कंट्रोल के लिए सख्त कानून बनाने चाहिए. वोट पॉलिटिक्स बहुत हुई. ये सच है कि इंदिरा गांधी इलेक्शन हार गई थीं. बाद में इस मुद्दे को उठाने की वजह से मार दी गई थीं, क्योंकि उन्होंने लोगों को स्टरलाइज (बच्चे पैदा करने में असमर्थ बनाना) कर दिया था. पर इस वक्त क्राइसिस को देखते हुए तीसरे बच्चे पर कम से कम फाइन या जेल की सजा होनी चाहिए.'
We need strict laws for population control, enough of vote politics it’s true Indira Gandhi lost election and later was killed for taking this issue head on she forcefully sterilised people but looking at crisis today at least there should be fine or imprisonment for third child.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2021
कंगना (Kangana Ranaut) के इस ट्वीट पर लोग भड़क गए और लोग उनको ही ट्रोल करने लगे. कॉमेडियन सलोनी गौर ने कंगना के भाई-बहन की तस्वीर ट्वीट की है. इसे देख कंगना भी तमतमा गईं और जवाब दिया, 'हैरानी की बात नहीं कि तुम्हारी कॉमेडी तुम पर ही मजाक है. मेरे परदादा 8 भाई-बहन थे. उन दिनों कई बच्चे मर जाते थे. जंगलों में जानवर ज्यादा थे, इंसान मुश्किल से ही मिलते थे. हमें समय के साथ बदल जाना चाहिए. अब वक्त की मांग है कि जनसंख्या पर नियंत्रण किया जाए. चीन की तरह कड़े कानून होने चाहिए.'
No wonder your comedy is a joke on you,my great grandpa had 8 siblings in those days many children used to die, in jungles there were more animals hardly any humans, we must change with changing times, need of the hour is population control like China we should have strong rules.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2021
there should be fine or imprisonment for third child pic.twitter.com/Bq7davCPWu
— jaitrejait (@jaitrejait) April 20, 2021
बात कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो अभिनेत्री के खाते में 'थलाइवी' (Thalaivi) के साथ ही 'तेजस' (Tejas) और 'धाकड़' (Dhakad) भी शुमार है. याद दिला दें कि कंगना की फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट कोविड की वजह से टल गई है. तीनों ही फिल्म से कंगना के लुक सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut की पूजा की थाली में दिखा कुछ ऐसा हो गईं ट्रोल, दिया करारा जवाब
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें