सलमान खान (Salman Khan) अपने करीबी दोस्तों के साथ पनवेल के फार्महाउस में अपना समय बिता रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपने करीबी दोस्तों के साथ पनवेल के फार्महाउस में अपना समय बिता रहे हैं और अब जैसे-जैसे कोरोनो वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, लगता है कि अभिनेता ने खेती करना शुरू कर दिया है. हाल ही में सलमान खान ने कीचड़ में लथपथ खुद की एक तस्वीर शेयर की है. 54 वर्षीय अभिनेता ने उसी फार्महाउस पर अपने गाने 'भाई भाई' की शूटिंग की थी. अब वह अपने खेतों में खेती करते नजर आए.
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की इस तस्वीर ने सबका ध्यान अपने ओर खींचा है. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम वॉल पर तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन लिखा, 'सभी किसानों का सम्मान करें ..' सलमान खान को इस काम के लिए काफी सराहा जा रहा है. उनके फैंस ने सलमान को डाउन टू अर्थ बताया है.
आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले भी सलमान खान ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपने खेतों में काम करते नजर आ रहे थे.
बताते चलें कि, सलमान खान 'राधे' (Radhe) में अपने अभिनय के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म में भाईजान, दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और गौतम गुलाटी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग करीब 80 फीसदी पूरी हो चुकी है. फिल्म के कुछ सीन्स को शूट किया जाना अभी बाकी है और इसके अलावा एक गाने की शूटिंग भी अभी होनी है. ऐसे में सलमान खान की इस फिल्म की शूटिंग के बाद ही निर्माता-निर्देशक नई रिलीज तारीख का ऐलान करेंगे.