Aryan Khan Drugs Case: समीर वानखेड़े ने मांगे 8 करोड़ रुपए! गवाह ने लगाया बड़ा आरोप
Advertisement
trendingNow11013708

Aryan Khan Drugs Case: समीर वानखेड़े ने मांगे 8 करोड़ रुपए! गवाह ने लगाया बड़ा आरोप

Aryan Khan Drugs Case: केस में एक गवाह ने अब बड़े राज से पर्दा उठाते हुए समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर गंभीर आरोप लगाया है. 

Aryan Khan Drugs Case: समीर वानखेड़े ने मांगे 8 करोड़ रुपए! गवाह ने लगाया बड़ा आरोप

मुंबई: आर्यन खान ड्रग्स केस  (Aryan Khan Drugs Case) में अब एक बड़ा मोड़ आ गया है. एक गवाह ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर 8 करोड़ रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है. गवाह ने दावा किया है कि पूरे मामले में करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है. इस शख्स का नाम प्रभाकर राघोजी सैल है वह 22 जुलाई 2021 से किरण गोसावी का बॉडीगार्ड है. किरण गोसावी वही शख्स है जो रेव पार्टी में पकड़े गए आर्यन खान को लेकर NCB ऑफिस ले जाते दिखाई दिया था. प्रभाकर राघोजी सैल इस मामले में पंचनामे पर दस्तखत करने वालों में से एक है.

  1. समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप 
  2. आर्यन खान मामले में मांगे 8 करोड़ 
  3. गवाह ने बताया खुद की जान को खतरा 

कितने बजे क्या हुआ पार्टी में

प्रभाकर के बयान के अनुसार, 2 अक्टूबर को जब NCB ने रेव पार्टी पर रेड की थी, तब वह किरण गोसावी के साथ ही था. प्रभाकर ने कहा, '10.30 बजे जब गोसावी ने बोर्डिंग एरिया में बुलाया, मैं वहां पहुंचा तो मैंने एक केबिन में आर्यन खान और मुनमुन धमेचा को देखा. इसके बाद रात के 12.30 बजे, किरण गोसावी NCB अधिकारियों के साथ आर्यन खान को सफेद रंग की इनोवा कार में NCB ऑफिस लाया. रात के 1 बजे किरण गोसावी ने मुझे NCB ऑफिस के अंदर आने के लिए कहा. वह बोला कि इस मामले में मुझे विटनेस बनना है.'

जबरन कराए पंचनामे पर दस्तखत

इस बयान में प्रभाकर राघोजी सैल ने आगे कहा, 'जब मैं ऊपर गया तो समीर वानखेड़े के कहने पर NCB का एक अधिकारी सालेकर ने 10 ब्लैंक पेपर्स पर मेरे साइन ले लिए और मुझसे मेरे आधार कार्ड की डिटेल्स भी ले ली.'

25 करोड़ की थी डील 

प्रभाकर राघोजी सैल ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'इसके थोड़ी देर के बाद NCB ऑफिस से 500 मीटर की दूरी पर किरण गोसावी, सैम डिसूजा नाम के शख्स से मिला. फिर गोसावी अपनी सफेद रंग की इनोवा कार से निकला और उसके पीछे-पीछे सैम डीसूजा की कार आई. ये दोनों कारें लोअर परेल के ब्रिज के पास रुकीं. जब हम जा रहे थे तब गोसावी लगातार सैम डीसूजा से फोन पर बात कर रहा था. गोसावी ने कहा कि तुमने 25 करोड़ का बम डाल दिया है, अब इसे 18 करोड़ रुपये में फाइनल करो. हमें 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को भी देने हैं.'

पूजा ददलानी भी मिलीं थी गोसावी से!

प्रभाकर राघोजी सैल ने इस मामले में और भी गई नाम लिए. बयान में उसने आगे कहा, 'थोड़ी देर के बाद एक नीली रंग की मर्सिडीज कार आई जिसमें से पूजा ददलानी उतरीं. पूजा ददलानी, सैम डिसूजा और गोसावी मर्सिडीज कार में बैठकर बातें करने लगे. इसके 15 मिनट के बाद सब लोग चले गए. इसके बाद मैं और गोसावी मंत्रालय के पास पहुंचे. गोसावी किसी से बात कर रहा था और फिर वाशी चला गया. वाशी जाने के बाद गोसावी दोबारा  ताड़देव जाने के लिए कहता है और वहां से 50 लाख रुपये कलेक्ट करने के लिए बोला. इसके बाद वहां 5102 नंबर की एक सफेद रंग की कार आई, जिसमें पैसों से भरे 2 बैग निकले. उन्हें लेकर मैं वाशी गया और गोसावी को दे दे दिया.' 

प्रभाकर को है जान का खतरा

इस बयान में प्रभाकर ने आगे कहा, 'अगली शाम, गोसावी ने मुझे वाशी बुलाया, पैसों से भरे बैग्स दिए और उन्हें सैम डिसूजा को देने के लिए कहा. शाम को 6.15 बजे सैम डिसूजा ने मुझे होटल ट्राइडेंट बुलाया जहां मैं पैसों से भरे बैग्स लेकर गया और उसे दे दिए. किरण गोसावी अब गायब है और अब मुझे डर लग रहा है कि NCB के लोग इसमें शामिल हैं, वो मुझे भी मार न दें या गायब न कर दें.'

इसे भी पढ़ें: Tina Dutta ने सिर्फ चादर लपेटकर दिए पोज, Topless के बाद और बोल्ड हुईं एक्ट्रेस

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Trending news