Samrat Prithviraj सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही है. वहीं फिल्म को लेकर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने ऐसी बात कह दी है कि उनका पोस्ट वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की मचअवेटेड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज हो गई है. रिलीज होते ही ये लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है. इस बीच बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मानुषी और अक्षय कुमार ने फिल्म रिलीज होते ही ऐसा पोस्ट कर दिया है कि वो वायरल हो रहा है.
मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया ये आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'अपने गौरवशाली इतिहास के वीर सपूत और दिल्ली की राजगद्दी पर बैठने वाले अंतिम हिन्दू शासक, भारत के महान वीर योद्धाओं में शुमार, सम्राट पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की कहानी..आज से आपकी. देखिए सम्राट पृथ्वीराज...केवल बड़ी स्क्रीन पर आज से.'
वहीं फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के बारे में कई बाते लिखी. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा- '18 साल की रिसर्च, 2 साल के VFX और 3 कोरोना लहर...आखिरकार ये दिन आ ही गया. अब वक्त है घर के पास वाले सिनेमाघर जाने का. सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हो गई है.'
खास बात है कि इस फिल्म का नाम रिलीज से कुछ दिन पहले ही बदला गया. पहले ये फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) के नाम से रिलीज हो रही थी लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर 'सम्राट पृथ्वीराज' कर दिया गया. दरअसल, इस फिल्म के टाइटल पर काफी समय से आपत्ति जताई जा रही थी और फिल्म रिलीज से पहले इसे लेकर कोई विवाद ना हो इसलिए मेकर्स ने इसका टाइटल बदलने का फैसला ले लिया था. फिल्म में अक्षय कुमार जहां सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं मानुषी छिल्लर रानी संयोगिता के रोल में हैं.
यह भी पढ़ें- Jug Jug Jiyo: कैमरे के सामने पोज दे रही थीं कियारा आडवाणी, अचानक वरुण धवन ने कर दी ऐसी हरकत
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें