मीना कुमारी और कमाल अमरोही की प्रेम कहानी पर बनेगी फिल्म, संजय दत्त ने रिलीज किया टीजर, पोते ने बताई डिटेल
Advertisement
trendingNow12425470

मीना कुमारी और कमाल अमरोही की प्रेम कहानी पर बनेगी फिल्म, संजय दत्त ने रिलीज किया टीजर, पोते ने बताई डिटेल

'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी और फिल्म निर्माता कमाल अमरोही पर फिल्म बनने जा रहे हैं. इससे जुड़ा एक टीजर भी संजय दत्त ने शेयर किया है. फिल्म में दोनों की लवस्टोरी और कामकाज के बारे में दिखाया जाएगा.

 

मीना कुमारी और कमाल अमरोही की प्रेम कहानी

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने बुधवार को 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी और फिल्म निर्माता कमाल अमरोही की दिल को छूने वाली प्रेम कहानी की एक झलक साझा की, जिसे जल्द ही सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​डायरेक्ट करने वाले हैं. हिंदी फिल्म में इनके 20 साल के सफर को दिखाया जाएगा, जिसका समापन 1972 की मास्टरपीस 'पाकीजा' से होगा, जिसमें राज कुमार और नादिरा भी हैं.

संजय दत्त ने 'इंस्टाग्राम' पर पोस्ट के जरिए फिल्म का एक टीजर शेयर किया, जिसकी शुरुआत मीना कुमारी की तस्वीरों वाले पत्रों से होती है और बैकग्राउंड में आवाज कहती हैं, "मेरे अदीब, मेरे मिरशा, मेरे शहज़ादे, मेरी रुबाई." "एक फ़िल्मकार, एक प्रेरणा… उनकी शानदार प्रेम कहानी… एक सपना जिसने मरने से इनकार कर दिया… एक प्यार जो कब्र से परे चला गया… कमाल और मीना."

अमरोही और मीना पर बनेगी फिल्म
निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​ने एक बयान में कहा, "इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी को निर्देशित करना एक बहुत बड़ा सम्मान है, हालांकि ज़िम्मेदारी बहुत बड़ी है. उनका रिश्ता गहरे प्यार और कलात्मक सहयोग का था, जो 20 सालों से ज़्यादा समय तक फैला हुआ था. उनकी पहली मुलाक़ात से लेकर जब वह सिर्फ़ 18 साल की थीं और वह 34 साल के थे, निर्माण से लेकर शूटिंग और रिलीज़ तक, 'पाकीज़ा' की विरासत; उनकी कहानी मुझे एक सिनेमाई दुनिया बनाने का मौका देती है जहां प्यार, जुनून, भावना और संगीत एक बड़ी भूमिका निभाते हैं."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

अमरोही और मीना के पोते ने बताई जानकारी
दो महान हस्तियों के पोते, बिलाल अमरोही ने कहा कि इस अनकही प्रेम कहानी और फिल्म निर्माण के पीछे के संघर्ष को पर्दे पर लाना एक बड़ा सम्मान है. उन्होंने बताया कि इसके लिए उनके दादा-दादी कमाल साहब और मीनाजी के बीच आदान-प्रदान किए गए 500 से अधिक हाथ से लिखे गए पत्रों और उनके जीवन को एक साथ विस्तार से बताने वाली व्यक्तिगत पत्रिकाओं से इनपुट लिए गए हैं.

अमरोही और मीना की लवस्टोरी
अमरोही और मीना की मुलाकात 1952 की फिल्म "तमाशा" के दौरान दिग्गज एक्टर अशोक कुमार के जरिए हुई थी. दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और उसी साल शादी कर ली. रिपोर्टों के अनुसार, केवल अमरोही के दोस्त बाकर अली और मीना कुमारी की छोटी बहन मधु को इस बात की जानकारी थी.

कब हुआ निधन
इसके बाद दोनों ने 1953 में 'दायरा' जैसी फिल्मों में काम किया, जिसमें उनकी प्रेम कहानी को दर्शाया गया. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. दोनों ने फिल्म 'पाकीजा' में भी साथ काम किया है, जो 14 साल बाद स्क्रीन पर आई. फिल्म रिलीज होने के कुछ हफ्ते बाद मीना कुमार बीमार पड़ गईं और बाद में कोमा में चली गईं. दो दिन बाद 1972 में 38 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि उनकी मौत का कारण लीवर सिरोसिस था. वहीं अमरोही का निधन साल 1993 में हुआ था.

एजेंसी: इनपुट

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news