Sanjay Kapoor on Anil Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर ने अपने भाइयों अनिल कपूर और बोनी कपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि अनिल कपूर भले ही उनसे ज्यादा सक्सेसफुल एक्टर हों, लेकिन वह ज्यादा खुश महसूस करते हैं.
Trending Photos
Sanjay Kapoor on Anil Kapoor: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर ने हाल ही में अपने भाइयों अभिनेता अनिल कपूर और प्रोड्यसूर बोनी कपूर के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की है. एक्टर ने कहा कि भले ही अनिल कपूर उनसे अधिक सफल अभिनेता हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वह अपने जीवन से ज्यादा संतुष्ट और खुश महसूस करते हैं.
संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने शिवानी पाउ के साथ बातचीत में खुलासा किया कि कैसे उनके भाइयों के साथ उनके रिश्ते लगातार होने वाली तुलनाओं से प्रभावित नहीं होते हैं. संजय कपूर ने कहा, ''हम साथ रहते थे. जब हमने शुरुआत की थी, तब हम दो बेडरूम हॉल वाले में रहते थे. हमारा परिवार में आपस में बहुत जुड़ा हुआ है. जाहिर है, फिर आपके अपने बच्चे हैं, सबकुछ है. कई बार मैं अनिल (Anil Kapoor) या बोनी (Boney Kapoor) से एक या डेढ़ महीने तक नहीं मिल पाता. लेकिन हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, और हम इतने समझदार हैं कि जानते हैं, ठीक है, यह फिल्म मेकिंग का हिस्सा है.''
पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही थीं उपासना कोनिडेला, साथ मायके जाकर रहे सुपरस्टार राम चरण
'हमारा रिश्ता फिल्म रिलीज के शुक्रवार के हिसाब से नहीं बदल रहा'
संजय कपूर ने तीनों भाइयों के बीच कॉम्पिटिशन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "आज, मेरी भतीजी, भतीजे हैं, वे अपनी ऊंचाइयों से गुजर रहे हैं, वे लो फेज से गुजर रहे हैं, लेकिन हमारा रिश्ता अर्जुन या सोनम या जान्हवी या किसी की भी फिल्म रिलीज के शुक्रवार के अनुसार नहीं बदल रहा है."
835 करोड़ है रणबीर कपूर-सई पल्लवी की 'रामायण' का बजट, 3 साल करना पड़ेगा फिल्म का इंतजार: रिपोर्ट
'मुझे लगता है कि मैं उनसे ज्यादा संतुष्ट हूं'
संजय कपूर ने आगे कहा, ''मैं यह नहीं कहता कि कोई कॉम्पिटिशन नहीं है. मेरे हिसाब से यह पर्सन टू पर्सन वाली चीज है. मुझे लगता है कि चाहे अनिल मेरे से ज्यादा सक्सेसफुल हो, लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि मैं ज्यादा खुश हूं और संतुष्ट हूं, चाहे कोई भी कारण हो. मैं हमेशा कहता हूं कि भगवान दयालु है. भले ही मैंने उनसे कम हासिल किया हो, मुझे लगता है कि मैं अधिक खुश हूं. मैं हमेशा बेहतर मूड में रहता हूं. मैं यह नहीं कह रहा कि वह दुखी हैं या कुछ और, लेकिन मैं नहीं जानता कि इसे कैसे बताऊं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उनसे ज्यादा संतुष्ट हूं.''
संजय कपूर को करना पड़ा कई चुनौतियों का सामना
बता दें कि फिल्म परिवार से आने के बावजूद संजय कपूर को अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्हें इंडस्ट्री में भाई बोनी कपूर ने 1995 में आई फिल्म 'प्रेम' से लॉन्च किया था. हालांकि, उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया हो, लेकिन अपने भाई अनिल कपूर जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाए.