संजय कपूर की बेटी ने की बॉलीवुड में एंट्री, लखनऊ में चल रही है शूटिंग
Advertisement
trendingNow1500193

संजय कपूर की बेटी ने की बॉलीवुड में एंट्री, लखनऊ में चल रही है शूटिंग

कपूर खानदान से सोनम और जाह्नवी पहले ही बतौर एक्ट्रेस अपना नाम कमा रही हैं. 

(फोटो साभार- Instagram/@sanjaykapoor2500)

नई दिल्ली : बॉलीवुड के कपूर खानदान की एक और बेटी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है. हम बात कर रहे हैं संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर की. शनाया ने बॉलीवुड में एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेक्शन में डेब्यू किया है. संजय और महीप दोनों ने ही अपनी बेटी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. शनाया इन दिनों लखनऊ में हैं जहां पर उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही है. बता दें कि कपूर खानदान से सोनम और जाह्नवी पहले ही बतौर एक्ट्रेस अपना नाम कमा रही हैं. 

महीप कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शनाया के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी बेबी दो हफ्तों के लिए लखनऊ में है. मैं तुम्हें मिस कर रही हूं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

My baby’s gone to Lucknow for 2 weeks #MissYouAlready #AssistantDirectorsLife #LoveYou @shanayakapoor02 #ProudMama

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor) on

बता दें कि पिछले साल के इंटरव्यू में संजय कपूर ने शनाया के डेब्यू पर बात करते हुए कहा था कि शनाया एक्ट्रेस बनना चाहती है और वह खूब मेहनत भी कर रही है. संजय ने आगे कहा था कि मैं नहीं जानता कि वह कब डेब्यू करेगी. शनाया ने अभी अपनी स्कूलिंग कंप्लीट की हैं. शनाया ने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है. लेकिन अब लगता है कि शनाया ने एक्टिंग डेब्यू से पहले डायरेक्शन में हाथ आजमाने की सोची है. 

Confirm : संजय कपूर ने कराई मलाइका अरोड़ा की फैमिली में एंट्री, फैंस ने की अर्जुन की तारीफ

शनाया से पहले सोनम और अर्जुन कपूर ने भी अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम की शुरुआत की थी. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

 

Trending news