सारा ने ईस्टर के दिन इंस्टाग्राम पर इब्राहिम और तैमूर की एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में तैमूर कैमरे की ओर देखकर हल्की मुस्कान बिखेरते नजर आ रहे हैं, जबकि इब्राहिम अपने भाई को बांहों में जकड़े हुए दिख रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने भाई तैमूर अली खान और इब्राहिम की एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने दोनों को 'ईस्टर बनीज' कहकर संबोधित किया है. सारा ने ईस्टर के दिन इंस्टाग्राम पर इब्राहिम और तैमूर की एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में तैमूर कैमरे की ओर देखकर हल्की मुस्कान बिखेरते नजर आ रहे हैं, जबकि इब्राहिम अपने भाई को बांहों में जकड़े हुए दिख रहे हैं.
तस्वीर के कैप्शन में सारा ने लिखा है, 'माइ ईस्टर बनीज..बाहों में बाहें डाले छोटे भाई, डबल ट्रबल.'
सारा अली खान यहां मना रही हैं छुट्टियां, सोशल मीडिया पर PHOTOS VIRAL
साल 2018 में सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा और आजकल इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह अभिनेता कार्तिक आर्यन संग नजर आएंगी. मार्च के महीने में फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सारा, कार्तिक और इम्तियाज तीनों दिल्ली में ही थे.
बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें