सतीश ने कहा कि शबाना जी को कड़ी निगरानी में रखा गया है, लेकिन कल के मुकाबले आज उनके स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Trending Photos
नई दिल्ली : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में कार में सफर कर रहीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) घायल हो गईं थी. शबाना आजमी की कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए नवी मुंबई के कमोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमजीएम-एमसीएच) में ले जाया गया था और बाद में उन्हें मेडिकेयर के लिए अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में रेफर कर दिया गया था. उन्हें सिर, गर्दन सर्वाइकल स्पाइन, चेहरा और दाईं आंख पर चोटें आई हैं.
फिल्मकार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का कहना है कि कुछ दिन पहले मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर टोल प्लाजा पर सड़क दुर्घटना में घायल हुई दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर हैं. सतीश रविवार को शबाना से मिलने अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) गए थे.
सतीश ने कहा कि शबाना जी को कड़ी निगरानी में रखा गया है, लेकिन कल के मुकाबले आज उनके स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बीते कुछ दिन पहले मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर टॉल प्लाजा के पास अभिनेत्री की कार और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.
अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उन्हें तत्काल नवी मुंबई के कमोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एमजीएम-एमसीएच) ले जाया गया. बाद में उन्हें अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरुबाई अंबानी अस्पताल लाया गया.
वहीं, शबाना आजमी की सड़क दुर्घटना की खबर सामने आने के बाद से पूरा बॉलीवुड जगत सकते में आ गया, क्योंकि दो दिन पहले ही जावेद अख्तर के बर्थडे पार्टी पर बॉलीवुड के लगभग सेलेब्स शामिल हुए थे. वहीं, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्ट्रेस शबाना आजमी के सड़क हादसे में घायल होने पर दुख जताया था. पीएम मोदी ने शबाना आजमी के जल्द ठीक होने की कामना की है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था, "शबाना आजमी जी के सड़क हादसे में घायल होने की खबर से व्यथित हूं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं." (इनपुट्स IANS से भी)
बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें