Kartik Aaryan Kiara Advani Song: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा का पहला रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है. बर्फीले पहाड़ों में कार्तिक-कियारा का रोमांस आपको इंप्रेस कर देगा.
Trending Photos
Satyaprem Ki Katha Naseeb Se Song: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्मों में से एक 'सत्यप्रेम की कथा' का पहला गाना सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. 'नसीब से' गाने में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) कश्मीर की वादियों में खूब इश्क लड़ाते दिखाई दे रहे हैं. रोमांटिक गाने में कियारा और कार्तिक (Kiara-Kartik Movie) की बर्फीले पहाड़ों से लेकर झीलों और नदी किनारे अपने प्यार की 'कथा' लिखते दिखाई दे रहे हैं.
कार्तिक-कियारा का 'नसीब से' हुआ वायरल
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan films) और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा का नया रोमांटिक सॉन्ग नसीब से सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. नसीब से गाने में कियारा (Kiara Advani Movie) और कार्तिक बाइक पर घूमते-फिरते इश्क फरमाते दिखाई दे रहे हैं. कभी पहाड़ों के बीच तो कभी नदी-झील, तो कभी मैगी खाते कियारा-कार्तिक लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस गाने को पायल देव ने कंपोज किया है, साथ ही आवाज पायल देव और ए.एम.तुराज ने दी है. कार्तिक-कियारा आडवाणी का नया रोमांटिक सॉन्ग रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है.
कब रिलीज होगी सत्यप्रेम की कथा?
कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन (Kiara Kartik New Movie) की फिल्म सत्यप्रेम कथा की शूटिंग खत्म हो चुकी है. साजिद नाडियाडवाला की रोमांटिक फिल्म सिनेममाघरों में 29 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कार्तिक-कियारा के साथ गजराज राव और सुप्रिया पाठक लीड रोल्स में दिखाई देंगे. बता दें, कुछ ही दिनों पहले कार्तिक-कियारा की सत्यप्रेम की कथा का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज हुआ था, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट दोगुना हो गई थी. वहीं अब पहला रोमांटिक सॉन्ग रिलीज होने के बाद फैंस की रोमांटिक फिल्म देखने के लिए बेताब हो गए हैं. कार्तिक-कियारा की भूल-भूलैया 2 में जोड़ी हिट होने के बाद ऑडियंस एक बार फिर से एक्टर्स को बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए देख सकेगी.