फिट रहने के लिए 1 घंटे वर्कऑउट के 21 हजार रुपये फीस देती है ये एक्ट्रेस
Advertisement
trendingNow1485088

फिट रहने के लिए 1 घंटे वर्कऑउट के 21 हजार रुपये फीस देती है ये एक्ट्रेस

सिंगर सेलेना गोमेज अपनी फिटनेस के लिए एक घंटे के लिए हजारों रुपये खर्च कर रही हैं.

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमेज फिटनेस के लिए लगभग 300 डॉलर प्रति घंटे खर्च करती हैं. वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा कि उन्हें पिछले साल अपने स्वास्थ्य के साथ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. ल्यूपस और किडनी प्रत्यारोपण के लिए, चिंता और अवसाद से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 26 वर्षीया गायिका 'पिछले महीने' घर वापस आ गईं थीं. 

सूत्र ने कहा कि सेलेना घर वापस आ गई हैं और अच्छा महसूस कर रही हैं. सेलेना ने कहा कि परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताया और अपने सामान्य जीवन में लौट आईं. वह स्वस्थ हैं और अच्छा महसूस कर रही हैं. 

'बिलिबोर्ड विमन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड की हकदार मैं नहीं, मेरी जान बचाने वाली दोस्त है- सेलिना गोमेज

लॉस एंजिल्स में निजी सत्रों पर उन्होंने 300 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से खर्च किया है. हालांकि, नए ग्राहकों के लिए निजी सत्र अन्य प्रशिक्षकों के साथ 125 डॉलर प्रति घंटे पर उपलब्ध हैं. 

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news