Bollywood Actress: इंडस्ट्री में ऐसे कई सारे कलाकार हैं जिन्होंने कई सालों पहले डेब्यू किया था और बीच-बीच में वो नई फिल्में भी कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई कोशिश उन्हें एक हिट मूवी नहीं दे पा रही है. इन कलाकारों में एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने 13 साल में एक भी बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है और वो स्क्रीन पर कम, जिम के बाहर ज्यादा नजर आती हैं...
Trending Photos
Neha Sharma Gym Look Movies List: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और यहां कई सारे एक्टर्स और एक्ट्रेसेज काम कर रहे हैं; कई सितारे सक्सेस्फल हो जाते हैं और ऐसे भी कई सितारे हैं जो लाख कोशिशों के बाद भी अपना नाम नहीं बना पाते हैं. एक तीसरी कैटेगरी के भी कलाकार हैं जिनकी बतौर एक्टर फिल्में तो नहीं चल रही हैं लेकिन इन्होंने अपने फेम और पॉपुलैरिटी को बरकरार रखने के लिए कोई नया पैंतरा ढूंढ लिया है. आज हम इसी थर्ड कैटेगरी में शामिल एक एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं जिन्होंने डेब्यू तो लगभग 16 साल पहले किया था लेकिन तब से लेकर अब तक इस हसीना ने एक भी सुपरहिट फिल्म नहीं दी है. अगर एक्ट्रेस की कोई फिल्म सुपरहिट साबित नहीं हुई है तो आज भी लोगों की जुबान पर इनका नाम कैसे है? इनका टिकट टू फेम क्या है, आइए सबकुछ जानते हैं...
स्क्रीन पर कम, जिम के बाहर ज्यादा नजर आती हैं ये एक्ट्रेस
आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि यहां किस एक्ट्रेस की बात हो रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम यहां एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) की बात कर रहे हैं. नेहा शर्मा को आप उनकी मूवीज से शायद न पहचानें लेकिन अगर हम आपको उनके जिम लुक्स दिखाएं तो आप एक बार में नेहा को पहचान लेंगे. यह है एक्ट्रेस नेहा शर्मा की पहचान- उनकी एक्टिंग, उनके गाने या फिर उनकी फिल्में नहीं बल्कि उनके जिम लुक्स और वीडियोज.
पिछले 13 साल से नहीं दी है एक भी सुपरहिट फिल्म!
आपको जानकर हैरानी होगी कि नेहा शर्मा ने हिंदी फिल्मों में आज से 13 साल पहले, 2010 में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ 'क्रुक' (Crook) फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद नेहा शर्मा को 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'यमला पगला दीवाना 2', 'सोलो', 'तान्हाजी', 'यंगिस्तान', और मुबारकां' जैसी कई फिल्मों में काम किया है लेकिन इनमें से एक भी फिल्म सुपरहिट साबित नहीं हुई है. एक्ट्रेस कुछ वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्मों और म्युजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं लेकिन कोई भी बहुट हिट साबित नहीं हुए हैं.
इस हसीना का टिकट टू फेम सिर्फ इनके जिम लुक्स और अपीयरेंसेज हैं जहां एक्ट्रेस रेग्युलरली नजर आती हैं. नेहा के साथ-साथ उनकी बहन आयेशा शर्मा (Ayesha Sharma) भी पने जिम लुक्स के लिए ही फेमस हैं. बात यह है कि ये जिम लुक्स कब तक फेम को बरकरार रखने का काम करेंगे; इनकी भी तो कोई न कोई एक्स्पाइरी डेट होगी! नेहा शर्मा इन्हीं के सहारे पिछले कई सालों से खुद को रेलिवेंट रखने की कोशिश कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|