Shah Rukh Khan ने बताया कि आखिर क्यों 'माइ नेम इज खान'! Pathaan के फ्लॉप होने की बात पर दिया करारा जवाब
Advertisement
trendingNow11515193

Shah Rukh Khan ने बताया कि आखिर क्यों 'माइ नेम इज खान'! Pathaan के फ्लॉप होने की बात पर दिया करारा जवाब

Pathaan एक ऐसी फिल्म है जिसका लोंग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिलीज से पहले यह फिल्म कई विवादों से घिर गई है और हाल ही में एक फैन ने यह दावा किया है कि 'पठान' फ्लॉप होने वाली है. शाहरुख खान का रिप्लाइ फैंस का दिल जीत रहा है. 'किंग खान' ने यह भी बताया कि वो अपने नाम में 'खान' क्यों लगाते हैं...

Shah Rukh Khan ने बताया कि आखिर क्यों 'माइ नेम इज खान'! Pathaan के फ्लॉप होने की बात पर दिया करारा जवाब

Ask SRK on Twitter, एक ऐसा हैशटैग है जिसे लगभग हर ट्विटर यूजर जानता है. शाहरुख खान समय-समय पर अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट करते हैं और उनके तमाम सवालों का बेहद अतरंगी और मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने ट्विटर पर 13 साल पूरे किये और इसी खुशी में एक्टर ने एक नया #AskSRK सेशन रखा. आलिया (Alia) से लेकर दीपिका (Deepika) तक, शाहरुख ने अपनी लीडिंग लेडीज से जुड़े सवालों के जवाब दिए और साथ में कई कॉन्ट्रोवर्शियल सवालों के भी अच्छे जवाब दिए. शाहरुख के इस सेशन के दो हाइलाइट सवाल क्या थे और उनका जवाब 'बॉलीवुड के बादशाह' ने किस तरह दिया, आइए जानते हैं... 

SRK ने बताया आखिर क्यों 'माइ नेम इज खान'! 

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि उनका फैमिली बैकग्राउंड कश्मीरी है तो वो 'खान' सरनेम का इस्तेमाल क्यों करते हैं? इसपर शाहरुख ने जवाब दिया, 'पूरी दुनिया मेरा परिवार है और नाम फैमिली के नाम से नहीं काम से होता है. चोटी बातों में मत पड़ो प्लीज.' शाहरुख के इस जवाब ने सभी का दिल जीत लिया. 

Pathaan के फ्लॉप होने की बात पर दिया करारा जवाब

एक फैन ने शाहरुख खान के आस्क एसआरके (Ask SRK) सेशन में दावा किया कि 'पठान डिजास्टर ऑलरेडी; रिटाइरमेंट ले लो.' शाहरुख खान ने इस ट्वीट का भी काफी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और एक बार फिर फैंस का प्यार पाया. शाहरुख इस ट्वीट को कोट करते लिखते हैं- 'बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते!' 

शाहरुख का यह ट्विटर सेशन एक प्रूफ है कि एक्टर काम के साथ-साथ बातों के भी 'बादशाह' हैं. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अब देखना यह है कि तमाम विवादों के बीच शाहरुख की कमबैक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Trending news