Shah Rukh Khan: पिछले साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' ने जबरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म के गाने 'झूमे जो पठान' को फैंस का खूब प्यार मिला, लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इस गाने के दौरान किंग खान के घुटने और पीठ में चोट लगी थी.
Trending Photos
Shah Rukh Khan Pathaan Song: हाल ही में कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने पिछले साल 2023 की शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' के शूटिंग के दौरान शाहरुख के डेडिकेशन के बारे में खुलकर बात की. सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान बॉस्को ने खुलासा किया कि किंग खान के घुटने और पीठ की चोटों का सामना करने के बावजूद उन्होंने गाने के डांस स्टेप्स को बनाए रखने की पूरी कोशिश की.
डांस स्टेप्स करने में दिक्कत होने पर भी शाहरुख ने किसी भी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया था. अपने इंटरव्यू के दौरान बॉस्को मार्टिस ने शाहरुख खान के सहयोग की जमकर तारीफ करते हुए कहा, 'SRK सर के साथ काम करना बहुत अच्छा है. सर कहते हैं कि भाई, आप मुझसे जो कहेंगे मैं वही करूंगा. बे ये देख लेना कि ये मुझ पर अच्छा लग रहा है या नहीं'. उन्होंने आगे कहा, 'उनका घुटना फट गया है. उनकी पीठ में चोट लग गई थी'.
चोट लगे के बाद भी किया डांस
उन्होंने बताया, 'वे कभी शिकायत नहीं करते थे, कभी नहीं. यही खूबसूरती है. यहां तक कि 'पठान' में भी, जिस तरह से वे आए थे, सड़कें वैसी ही थीं... अब, स्पेन में आप सड़कों को ठीक नहीं कर सकते'. कोरियोग्राफर ने बात करते हुए आगे कहा, 'आपके पास जो कुछ भी है आप उसके साथ काम करते हैं, चाहे वे पथरीले हों या फिसलन वाले, लेकिन उन्होंने कभी इन बातों को लेकर शिकायत नहीं की. वे जानते थे रि उनकी सिक्योरिटी के लिए कोई है. वे ऐसे इंसान हैं जो खुद को आत्मसमर्पण कर देते हैं'.
बॉस्को ने की किंग खान की तारीफें
उन्होंने बताया, 'वे जानते हैं कि एक कोरियोग्राफर है जो उसकी सिक्योरिटी के लिए ही है'. कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने आगे कहा, 'वे इस कदम को लेकर सहज नहीं थे, क्योंकि घुटने में काफी दर्द था, लेकिन उन्होंने कहा कि मेरी इंजरी के चलते डांस स्टेप्स चेंज मत करो. आप इसे वैसे ही करो जैसे आप चाहते हो और मैं करूंगा. अपनी पूरी कोशिश करूंगा और यही ऊर्जा और प्रयास है जो उन्हें इतना बड़ा सुपरस्टार बनाता है'.