Aryan Khan Films: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक फिल्म में तो आर्यन ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
Trending Photos
Aryan Khan First Movie: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फैमिली अक्सर ही सुर्खियों में रहती है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अअपने डैशिंग स्टाइल और हैंडसम लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर खूब छाए रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आर्यन खान बॉलीवुड में सालों पहले ही डेब्यू कर चुके हैं. जी हां...शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में काम भी किया है. एक फिल्म में तो उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी स्क्रीन शेयर की है!
अमिताभ बच्चन के साथ किस फिल्म में थे आर्यन खान?
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Movies) के बेटे आर्यन खान फिल्म कभी खुशी कभी गम फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई दिए थे. इस फिल्म में आर्यन खान ने लीड रोल नहीं किया था लेकिन वह एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए थे. शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने अपने ही पिता यानी शाहरुख खान के बचपन का किरदार फिल्म में निभाते दिखाई दिए थे. आर्यन खान (Aryan Khan Films) फिल्म में जया बच्चन और अमिताभ की गोद में खेलते दिखाई दिए थे.
'कभी खुशी कभी गम' के अलावा आर्यन खान ने 'कभी अलविदा ना कहना' फिल्म में भी चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल किया था. आर्यन इस फिल्म में शाहरुख अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे. आर्यन खान ने साथ ही एनिमेटेटड फिल्म 'हम हैं लाजवाब' में भी वॉयसओवर दिया था. शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने फिल्म 'द लॉयन किंग' में भी वॉयसओवर दिया है. हालांकि बड़े होने के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने एक्टिंग से हाथ खींच लिया है अब वह जल्द ही एक नई फिल्म में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर डेब्यू करने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|