मुंडवाया सिर, निभाया सबसे मुश्किल किरदार; फिर भी एक्टर को नहीं मिली एक फूटी कौड़ी..यूं आया डायरेक्टर की बातों में
Advertisement
trendingNow11903439

मुंडवाया सिर, निभाया सबसे मुश्किल किरदार; फिर भी एक्टर को नहीं मिली एक फूटी कौड़ी..यूं आया डायरेक्टर की बातों में

Shahid Kapoor Haider: एक्टर के करियर में कुछ मौके ऐसे आते हैं जब उन्हें लीक से हटकर किरदारे निभान का मौका मिलता है शाहिद कपूर के करियर में भी वो दौर आया जब उनकी झोली में हैदर मूवी आई.

मुंडवाया सिर, निभाया सबसे मुश्किल किरदार; फिर भी एक्टर को नहीं मिली एक फूटी कौड़ी..यूं आया डायरेक्टर की बातों में

Haider Movie Budget and Collection: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को इंडस्ट्री में 2 दशक पूरे हो चुक हैं और इन 20 सालों में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में दमदार किरदार निभाकर वाहवाही लूटी. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी आई जिसे करने के बाद शाहिद के करियर की दिशा ही पलट गई. वो फिल्म थी साल 2014 में आई हैदर. जिसे डायरेक्ट किया था विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) ने. शाहिद के अलावा फिल्म में तब्बू (Tabu), इरफान खान (Irrfan Khan) और केके मेनन (KK Menon) जैसे कलाकार थे जिनकी बदौलत फिल्म लाजवाब बन गईं. 

लेकिन फिल्म में शाहिद के किरदार से नजरें हटाना मुश्किल था क्योंकि आज से पहले उन्हें ऐसे रोल में कभी नहीं देखा गया था. 2014 में हैदर पर हाल ही में शाहिद कपूर ने बात की और बताया कि किस तरह फिल्म में उनकी कास्टिंग हुई और इतना दमदार किरदार के बावजूद उन्हें फिल्म में कोई फीस नहीं मिली. दरअसल, फीस को लेकर विशाल भारद्वाज ने पहले ही स्थिति साफ कर दी थी. 

fallback

डायरेक्टर ने कर दिया था फीस देने से इंकार
शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि विशाल भारद्वाज उनके पास इस प्रोजेक्ट के साथ आए थे. उन्होने बताया था कि वो एक फिल्म बनाना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने शाहिद से उनके पांच महीने मांगे साथ ही सिर मुंडवाने को भी कहा. लेकिन तभी उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि इसके लिए वो फीस नहीं दे पाएंगे. क्योंकि फीस दी तो ये फिल्म नहीं बन पाएगी. हालांकि तब शाहिद ने कहा था- ‘आप क्या सोचते हैं कि मैं ऐसा करूंगा’. इस पर विशाल भारद्वाज ने कहा था- ‘हां..क्योंकि यह हैमलेट है और मैं इसे बना रहा हूं’. विशाल भारद्वाज ने तब शाहिद को इस फिल्म के लिए समझाया और अभिनेता इस रोल को करने के लिए तैयार हो गए.

हिट रही थी फिल्म
हैदर के बजट और कलेक्शन की बात करें तो 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में 55 करोड़ कमाए जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 79 करोड़ का रहा. 

Trending news