Shahid Kapoor ने मां Neelima Azim के बर्थडे पर शेयर किया प्यारा सा पोस्ट
Advertisement
trendingNow1798411

Shahid Kapoor ने मां Neelima Azim के बर्थडे पर शेयर किया प्यारा सा पोस्ट

अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने बुधवार को अपनी मां नीलिमा अजीम (Neelima Azim) के लिए जन्मदिन पर ऐसे विश किया है... 

Shahid Kapoor ने मां Neelima Azim के बर्थडे पर शेयर किया प्यारा सा पोस्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने बुधवार को अपनी मां नीलिमा अजीम (Neelima Azim) के लिए उनके बर्थडे पर एक स्पेशल पोस्ट साझा किया. शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें नीलीमा को एक नाव में बैठे और चिड़ियों को उड़ते हुए देखा जा सकता है.

तस्वीर के साथ शाहिद ने लिखा, 'मॉम..आई लव यू..हैप्पी बर्थडे.'

आपको बता दें कि शाहिद कपूर, नीलिमा अजीम और प्रसिद्ध अभिनेता पंकज कपूर के बेटे हैं. नीलिमा ने पंकज कपूर से तलाक के बाद राजेश खट्टर से शादी की थी, इस शादी से उनके छोटे बेटे ईशान खट्टर का जन्म हुआ. 

इसे भी देखें: सर्दियों में धूप का आनंद ले रहे Shahid Kapoor, पहाड़ों के बीच इस तरह से कर रहे एंजॉय

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म 'जर्सी' के साथ व्यस्त है. यह इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्म का रिमेक है.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news